अभाविप ने शहीद दिवस पर वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

शेख आसिफ Sj न्यूज़ एमपी खंडवा

अभाविप ने शहीद दिवस पर वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खंडवा नगर द्वारा एसएन कॉलेज के भवानी प्रसाद मिश्र सभागार में शहीद दिवस पर भगत सिंह राजगुरु एवं सुखदेव जी के बलिदान दिवस पर इनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री हर्ष वर्मा ने बताया कि भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव भारत के वे सच्चे सपूत थे, जिन्होंने अपनी देशभक्ति और देशप्रेम को अपने प्राणों से भी अधिक महत्व दिया और मातृभूमि के लिए प्राण न्यौछावर कर गए। 23 मार्च यानि, देश के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों को हंसते-हंसते न्यौछावर करने वाले तीन वीर सपूतों का शहीद दिवस। यह दिवस न केवल देश के प्रति सम्मान और हिंदुस्तानी होने वा गौरव का अनुभव कराता है, बल्कि वीर सपूतों के बलिदान को भीगे मन से श्रृद्धांजलि देता है उन अमर क्रांतिकारियों के बारे में आम मनुष्य की वैचारिक टिप्पणी का कोई अर्थ नहीं है। उनके उज्ज्वल चरित्रों को बस याद किया जा सकता है कि ऐसे मानव भी इस दुनिया में हुए हैं, जिनके आचरण किंवदंति हैं। भगतसिंह ने अपने अति संक्षिप्त जीवन में वैचारिक क्रांति की जो मशाल जलाई, उनके बाद अब किसी के लिए संभव न होगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से खंडवा की प्रथम नागरिक श्रीमती अमृता अमर यादव उपस्थित रहे इस दौरान अजय बंजारे, विसाल सूर्यवंशी, जितेंद्र सराठे, डिंपल जगताप, मोहित मोरे, उमंग पालीवाल, लवेश काले, रोहित अहिरवार, आदि कार्यकर्ताओं सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!