नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ रायसेन
रायसेन।पांच साल पुराने 25 केस तीन महीने की समय सीमा में निपटाने संबंधी हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ वकील एकजुट हो गए हैं। उनका कहना है कि आदेश वापस नहीं लिया तो वे 23 मार्च गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। स्टेट बार काउंसिल ऑफ मध्यप्रदेश ने भी प्रस्ताव पारित कर कहा है कि जल्द से जल्द आदेश वापस लिया जाए।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी, रेहान खान, पूर्व अध्यक्ष बीएल साहू ,एसएन शर्मा विजय कुमार धाकड़ एडवोकेट, बिमल कुमार जैन दिनेश शर्मा राजकुमार बघेल, जमशेद सिद्दीकी मेहमूद खान विनय कांत चतुर्वेदी संघर्ष कुमार शर्मा,बाबर अली एडवोकेट, राजीव श्रीवास्तव प्रमोद साहू गिरजेश कुशवाहा ने बताया कि
हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि 25 पुराने केस तीन महीने में निपटाए। पुराने प्रकरणों को जल्दी निराकृत करने की होड़ में मामलों में सही तरह से सुनवाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में जिलेभर के वकील 13 से 17 मार्च तक के लिए सामूहिक अवकाश पर चले गए थे। 17 मार्च के बाद वकीलों ने 22 मार्च तक के लिए हड़ताल बढ़ाई थी। सूत्र बताते हैं कि सीजे स्टेट बार काउंसिल को पत्र जारी कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी मांगी है।
Leave a Reply