गुना में माता बीस भुजी बदलती है अपने दिन भर में तीन रूप,करती है सभी मनोरथ पूरे

मोहन शर्मा Sj न्यूज़ एमपी

आपने आज तक देवी के कई रूपों को देखा होगा और उनके बारे में सुना भी होगा. लेकिन क्या कभी एक ही मूर्ति में माता रानी के रूप बदलते देखे हैं. गुना जिले में माता रानी के इस मंदिर की अनोखी महिमा है. यहां देवी की प्रतिमा में दिनभर में माता के तीन अलग-अलग रूप दिखाई देते हैं. यहां चैत्र नवरात्र और शारदीय नवरात्र में नौ दिन तक माता के दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं.

गुना जिले से लगभग 8 किमी दूर बजरंगगढ़ की ऊंची पहाड़ी पर बीस भुजा देवी का सुंदर मंदिर बना हुआ है. पहाड़ों पर विराजी मां बीसभुजा देवी मंदिर में नवरात्र के नौ दिनों तक माता की विशेष पूजा अर्चना होगी. उनके दरबार में सैकड़ों भक्तों का जमघट लगेगा. मां बीसभुजा की महिमा है कि वह भक्तों को तीन रूप में दर्शन देती हैं. वे सुबह कन्या, दोपहर में युवा और संध्या के समय प्रौढ़ (वृद्धा) के रूप में नजर आती हैं.

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!