उमरेठ पुलिस को मिली बड़ी सफलता नाबालिक बालिकाओं को अन्य प्रदेश से खोज कर परिजनों को सौंपा
परासिया / उमरेठ पुलिस को मिली बड़ी सफलता नाबालिक युवती को अन्य प्रदेशों से ढूंढ कर परिजनों को सौंपा पुलिस अधीक्षक श्रीमान मनीष खत्री अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन में एवं परासिया अनुभाग एसडीओपी श्री जितेंद्र सिंह जाट के मार्ग दर्शन में उमरेठ थाना प्रभारी उमरेठ विजयराव माहौरे द्वारा थाना उमरेठ जिला छिंदवाड़ा के अपराध क्रमांक 93/2024 धारा 363 भा.द.वि एवं गुमइंसान क्रमांक 21/2024 के एवं अपराध क्रमांक 219/ 2024 धारा 363 भा.द.वि , गुम इंसान क्रमांक 51/2024 थाना उमरेठ क्षेत्र अंतर्गत अपह्त/ नाबालिग बालिकाओं की तलाश पतासाजी हेतु टीम गठित कर अपह्त बालिकाओ की तलाश हेतु टीम को थाना बोमनहलली जिला बेंगलुरु (कर्नाटक) एवं जिला हैदराबाद( आंध्र प्रदेश )रवाना किया गया जो टीम द्वारा उद्घोषित अपह्त बालिकाओ को जिला हैदराबाद (आंध्र प्रदेश) एवं बेंगलुरु (कर्नाटक)से थाना प्रभारी उमरेठ विजयराव माहोरे द्वारा टीम गठित कर उप निरी. अंजना मरावी ,प्रधान आरक्षक नितेश ठाकुर, आरक्षक हितेंद्र हिंगने साइबर सेल आरक्षक नितिन सिंह द्वारा गुम अपह्त बालिकाओं को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया
Leave a Reply