30 मई से 30 जून तक भाजपा का विशेष जन संपर्क अभियान: दिलीप पांडे

संजय तिवारी SJ न्यूज़ एमपी उमरिया

30 मई से 30 जून तक भाजपा का विशेष जन संपर्क अभियान: दिलीप पांडे

केंद्र सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी:दिलीप पांडे
उमरिया।भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी द्वारा संपूर्ण प्रदेश सहित अपने उमरिया जिले में भी दिनांक 30 मई से 30 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ है ।
जिला अध्यक्ष श्री दिलीप पांडे जी ने कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि मोदी सरकार की योजनाएं हर वर्ग के लिए है। समाज का ऐसा कोई वर्ग अछूता नहीं है जो गरीब कल्याण की योजनाओें से लाभान्वित न हुआ हो। उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में ढांचागत विकास में परिवर्तन आया है। 2014 से पहले देश में नक्सलवाद, माओवाद और आतंकवाद की घटना आम बात थी। 2014 के बाद देश की आतंरिक सुरक्षा मजबूत हुई है और देश की सीमाएं भी सुरक्षित हुई है। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक इसके उदाहरण है। देश के सीमावर्ती गांवों तक आज सड़कें बन चुकी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में देश आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर हुआ है। आज भारत दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था बन चुका है। आने वाले वर्षों में भारत तीसरे स्थान पर पहुंचेगा। उन्होंने आगे कहा कि कहा कि मोदी सरकार के 9 वर्ष देश में क्रांतिकारी और अभूतपूर्व निर्णयों के लिए जाने जाते है। मोदी सरकार ने वीआईपी कल्चर पर प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि महाकाल लोक, काशी विश्वनाथ कॉरीडोर और राम मंदिर के निर्माण जैसे अनेक निर्णय यह दर्शाते है कि मोदी सरकार में सांस्कृतिक मूल्य स्थापित हुए है और विश्व में भारत का मान सम्मान बढा है। उन्होंने कहा कि सम्राट हर्षवर्धन और उसके बाद चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य और अहिल्याबाई के शासनकाल में धर्म प्रधान शासन था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को भी लोग इसी के लिए जानेंगे।
हमे लोकसभा और विधानसभा में रैली लांच करना है संपर्क से समर्थन में लोकसभा के वरिष्ठ लोगों की सूची तैयार करना हैl पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं की सूची बनाना है सोशल मीडिया के प्रमुख इंफ्लुएंसर के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि जिले में संपर्क से समर्थन वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ट परिवारों से संपर्क किया जाएगा, जिनमें उत्कृष्ट खिलाड़ी, कलाकार और समाजसेवी जैसे विषिष्ट व्यक्तियों के परिवार सम्मिलित होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों की चर्चा होगी।
25 जून को जिले की दोनों विधानसभाओं पर प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित होंगे, जिनमें आपातकाल पर डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी। 21 जून को योग दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही आमजन भी कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं केंद्र सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। 23 जून को डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर अतिविषिष्ट कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से 10 लाख बूथों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।20 से 30 जून तक जिले के बूथ स्तर पर घर-घर संपर्क कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, इस महाजनसंपर्क के अंतर्गत सभी कार्यकर्ता प्रत्येक घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर विकास कार्यों पर चर्चा कर लाभार्थियों के साथ सेल्फी लेंगे एवं मिस कॉल करवाकर प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देंगे।
30 मई 2023 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार अपने नव वर्ष पूर्ण कर रही है । इस अवसर पर सरकार गरीब शोषित एवं वंचितों के कल्याण हेतु सदैव समर्पित रही है जहां देश का गौरव विश्व पटल पर लगातार बढ़ रहा है वही शासकीय विरासत को प्राथमिकता के आधार पर प्रतिस्थापित होते हुए हम सब देख रहे हैं आधारभूत संरचना को मजबूत करते हुए नए भारत के सपने को हमारी सरकार साकार कर रही है इन उपलब्धियों को बताने के लिए पार्टी 30 मई से 30 जून 2023 तक विशेष जनसंपर्क अभियान चलाएगी ।बूथ समिति के सदस्यों को सक्रिय बनाए रखने के लिए केंद्र द्वारा वर्ष भर में किए जाने वाले 6 कार्यक्रम दिए गए हैं l बूथ समिति को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर पर प्रवास संवाद संपर्क और पार्टी के कार्यक्रमों को आयोजित करते हुए बूथ के कार्यकर्ताओं को पार्टी की मुख्य विचारधारा से जोड़ने का कार्यक्रम भी इन 30 दिनों में नेताओं और जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा l

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!