मोहन शर्मा SJ न्यूज़ एमपी गुना
लाड़ली बहना योजना से संबंधित आपत्तियों का निराकरण कार्य हैं जारी,
अभी तक 5244 में से 5144 आपत्तियों का किया गया निराकरण…
गुना 27 मई 2023
कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए० के मार्गदर्शन में लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत अभी तक 5244 प्राप्त आपत्तियों में से 5144 आपत्तियों का निराकरण किया गया है। उल्लेखनीय हैं कि अभी तक 226776 फॉर्म प्राप्त हुए थे, जिसमें से 204618 महिलाओं के बैंक खातों को आधार लिंक किया जा चुका है एवं 202784 फार्म का डीबीटी इनेवल्ड किया गया है।
उल्लेखनीय हैं 25 मार्च 2023 से लाड़ली बहना योजना के फार्म भरना प्रारंभ हुए हैं। दिनांक 1 से 15 मई आपत्तियां प्राप्त की गई थी और 16 से 30 तक आपत्तियों का निराकरण किया जा रहा है। इसके बाद पात्र महिलाओं की सूची 31 मई को जारी की जावेगी। इस योजना को दृष्टिगत रखते हुए महिलाओं ने उत्साह के साथ अपने आवेदन किया और आधार लिंक कराया जो अभी तक 90% खाता आधार से लिंक हो चुके हैं। डीबीटी इनेवल का कार्य भी लगभग 90% हो चुका है। 31 मई के बाद पात्र महिलाओं को प्रमाण-पत्र वितरण कार्य किया जावेगा और 10 जून 2023 को उनके खाते में राशि हस्तांतरण किया जाएगा।
Leave a Reply