स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी के विशेष प्रयासों से कैबिनेट बैठक में मिली जिले को सौगात 36 करोड़ रू से अधिक राशि से जिले में स्थापित किए जाएंगे 09 उप स्वास्थ्य केंद्र और 05 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र

नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफSj न्यूज़ एमपी रायसेन

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के विशेष प्रयासों से गत दिवस भोपाल में आयोजित कैबिनेट बैठक में रायसेन जिले को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली है। जिले में 657.36 करोड़ रुपए की लागत से 09 नए उप स्वास्थ्य केंद्र और 920.4 लाख रुपए की लागत से तीन नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जाएंगे। साथ ही पूर्व से स्थापित दो उप स्वास्थ्य केंद्रों का 613.6 लाख रुपए लागत से उन्नयन कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा। उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र की देवरी में पहले से स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का 1444 लाख रू की लागत से उन्नयन कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाया जाएगा।
सांची विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चिलवाहा, महूजागीर, परवरिया, नांद, बाढ़ेर, वरूखार, अंधियारी तथा हिनोतियाखास में 73.04-73.04 लाख रुपए की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जाएंगे। ग्राम सोडरपुर, चांदपुर तथा समनापुर में 306.80-306.80 लाख रुपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जाएंगे। साथ ही ग्राम सेवासनी और नकातरा में पूर्व से स्थापित उप स्वास्थ्य केंद्रों का 613.6 लाख रुपए की लागत से उन्नयन कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इनके अतिरिक्त सिलवानी विधानसभा के ग्राम सियलवाड़ा में 73.04 लाख रुपए की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को त्वरित और बेहतर उपचार मिले, उन्हें उपचार के लिए अधिक दूर ना जाना पड़े। इसके लिए प्रदेश के साथ ही जिले में भी स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के विशेष प्रयासों से गांव-गांव में नवीन स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। साथ ही पूर्व से स्थापित स्वास्थ्य केंद्रों का उन्नयन कर स्वास्थ्य सुविधाओं, उपकरणों का विस्तार किया जा रहा है। इनके अतिरिक्त सिविल तथा जिला अस्पतालों में भी लगातार स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओ का विस्तार किया जा रहा है।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!