2000 के नोट सर्कुलेशन से बाहर होंगे,30 सितंबर तक बैंकों में बदल सकेंगे नोट,एक बार में20 हज़ार के नोट ही होंगे चेंज।

शेख़ आसिफ़ SJ न्यूज एमपी

रिजर्व बैंक 2000 का नोट सर्कुलेशन से वापस लेगा, लेकिन मौजूदा नोट अमान्य नहीं होंगे। 2 हजार का नोट नवंबर 2016 में मार्केट में आया था। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए थे। इसकी जगह नए पैटर्न में 500 का नया नोट और 2000 का नोट जारी किया गया था। RBI साल 2018-19 से 2000 के नोटों की छपाई बंद कर चुका है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों को सिस्‍टम से वापस लेने का फैसला किया किया है। यानी अब केंद्रीय बैंक इन्‍हें और नहीं छापेगा। उसका कहना है कि जिस मकसद से इन्‍हें छापना शुरू किया गया था वह पूरा हो गया है। इसके बाद से लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठने लगे हैं।

नई दिल्‍ली: सरकार ने 2000 रुपये के नोट को लेकर बड़ा फैसला किया है। इन नोटों को चलन से बाहर किया जाएगा। यानी 2000 रुपये का नोट बंद होगा। यह खबर आने के बाद कुछ लोग उलझन में हैं। खासतौर से वे लोग परेशान हैं जिनके पास 2000 रुपये के नोट हैं। अगर आप भी उन्‍हीं में हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। नोट बंद होने का मतलब यह कतई नहीं है क‍ि इनका मूल्‍य नहीं रह गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इसके लिए पर्याप्‍त समय देगा कि लोग इन्‍हें बदल सकें। आइए, यहां इससे जुड़े मन में उठ रहे हर सवाल के बारे में जानते हैं।

आरबीआई ने क्‍या फैसला लिया है?
आरबीआई ने 2000 रुपये के बैंक नोटों को और नहीं छापने का फैसला किया है। इन नोटों को नोटबंदी के बाद नवंबर 2016 में शुरू किया गया था। इन्‍हें सिस्‍टम से तेजी से वापस लिया जाएगा। केंद्रीय बैंक का मानना है कि इन नोटों को छापने का मकसद पूरा हो चुका है।

मेरे पास 2000 रुपये के नोट हैं, मैं क्‍या करूं?
अगर आपके पास 2000 रुपये के बैंक नोट हैं तो आपको घबराने की बिल्‍कुल जरूरत नहीं है। इन्‍हें आप अपनी सुविधा के अनुसार बदलवा सकते हैं। इसके लिए आरबीआई ने पर्याप्‍त समय दिया है

मैं 2000 रुपये के नोट कहां बदलवाऊं?
आरबीआई ने बताया है कि 2000 रुपये के बैंक नोट को किसी भी बैंक में बदलवा सकते हैं। यानी अगर आपका खाता भारतीय स्‍टेट (एसबीआई) में है और आपके घर के पास पंजाब नैशनल बैंक (PNB) है तो आप पीएनबी जाकर 2000 रुपये का नोट बदलवा सकते हैं। दूसरे शब्‍दों में कहें तो किसी स्‍पेसिफिक बैंक में जाकर नोट बदलने की जरूरत नहीं होगी। किसी भी बैंक में जाकर इन्‍हें बदला जा सकेगा।

मैं अपने 2000 रुपये के नोटों को कब से बदल सकता हूं?

बैंक 2000 रुपये के नोटों को बदलने का काम 23 मई 2023 से शुरू कर देंगे। कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए बैंक के कामकाज के घंटों में कभी भी इन नोटों को बदलवाया जा सकेगा।

एक बार में मैं कितनी 2000 रुपये के नोटों को बदलवा सकता हूं?

बैंक का सामान्‍य कामकाम डिस्‍टर्ब नहीं हो, इसके लिए एक बार में 20,000 रुपये की सीमा तय की गई है। यानी 23 मई 2023 से आप एक बार में 20,000 रुपये तक 2000 रुपये के नोटों को बदलवा सकते हैं।

मैं कब तक अपने 2000 रुपये के नोट को बदलवा सकता हूं?
आपके पास अपने 2000 रुपये के नोट बदलवाने के लिए पर्याप्‍त समय होगा। लिहाजा, किसी तरह की जल्‍दबाजी करने की जरूरत नहीं है। आरबीआई ने बताया है कि 2000 रुपये के नोटों को 30 सितंबर 2023 तक एक्‍सचेंज किया जा सकेगा। यानी इन नोटों को बदलने के लिए 23 मई से सितंबर तक का समय रहेगा।

क्‍या यह नोटबंदी है?
नहीं। यह कतई नोटबंदी नहीं है। 2000 रुपये के नोट पूरी तरह से मान्‍य रहेंगे। इन्‍हें बंद नहीं किया जा रहा है। अलबत्‍ता, सिस्‍टम से हटाने के लिए वापसी की जा रही है। आरबीआई को लगता है कि जिस उद्देश्‍य से इन्‍हें छापा गया था अब उसे पूरा कर लिया गया है

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!