नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ रायसेन
रायसेन।तीन साल से रुके शहर के विकास को अब गति मिल सकेगी। नपा परिषद रायसेन ने सात लाख रुपए की बचत वाला 67 करोड़ 46 लाख 21 हजार रुपए का बजट पेश किया, जबकि नपा को 67 करोड़ 39 लाख 14 हजार रुपए हर साल व्यय भी करना पड़ रहे हैं। इस बजट में नगर पालिका ने जल कर की राशि में 10 प्रतिशत वृद्धि करने का प्रस्ताव रखा था।लेकिन उस पर सभी पार्षदों की आपसी सहमति नहीं बन पाई।सभी पार्षदों के विरोध के कारण उसे स्थगित कर दिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की घोषणा के बाद नपा ने शहर के ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के लिए 60 करोड़ की लागत वाले प्लान को मंजूरी दे दी है। शहर के प्रत्येक वार्ड में सड़क, नाली व अन्य विकास कार्य कराने के लिए भी मंजूरी दी गई है।
नगर पालिका के लाभ की बजट बैठक …..
बजट के बैठक की शुरुआत नपाध्यक्ष सविता जमना सेन की अध्यक्षता से हुई। इस बैठक में भाजपा और कांग्रेस के 16 पार्षदों ने सहभागिता दिखाई, जबकि दो पार्षद बैठक में नहीं पहुंचे। सीएमओ ईशांत धाकड़ ने एजेंडे में शामिल प्रस्तावों को पढ़कर सुनाया। सीएमओ को पार्षदों के विरोध का सामना भी करना पड़ा।
नपा के कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष प्रभात चावला सहित अन्य पार्षदों का आरोप था कि सीएमओ उनके मोबाइल नहीं उठाते हैं। जिससे उन्हें जनता से जुड़े कार्य करवाने के लिए परेशान होना पड़ता है। इस आरोप को लेकर सीएमओ ने अपनी बात रखने का प्रयास भी किया।
महामाया चौक का होगा सौंदर्यीकरण…
रायसेन सिटी के महामाया चौक का सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। यहां पर व्यवस्थित पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा। हालांकि पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों से शुल्क लिया जाएगा। इस व्यवस्था से हर कही खड़े रहने वाले वाहनों से मुक्ति मिलेगी। नपा द्वारा इस स्थान पर पेड पार्किंग वाले प्रस्ताव को भी हर झंडी दे दी गई है।
ये भी होंगे विकास कार्य….
तीन वार्डों में कायाकल्प योजना में 1 करोड़ 67 लाख से बनेंगी सीसी सड़कें
महामाया चौका का होगा सौंदर्यीकरण, पेड पार्किंग बनाने का प्रस्ताव पारित
कर्मचारियों के वेतन पर खर्च होती है 3.50 करोड़ की राशि
नपा को हर साल कर्मचारियों के वेतन पर 3.50 करोड़ से अधिक की राशि खर्च हाेती है। इसमें अधिकारी और नियमित कर्मचारियों पर 3 करोड़ 39 लाख 17 हजार 821 रुपए, स्थाईकर्मी कर्मचारियों पर 26 लाख 12 हजार 750 रुपए, दैवेभाे कर्मचारियों पर 75 लाख 75 हजार रुपए और साप्ताहिक श्रमिकों पर 71 लाख 92 हजार रुपए खर्च करना पड़ते हैं। इस राशि की व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है।
विकास कार्य: 32.17 करोड़ का प्रावधान….
नपा की बैठक में शहर के विकास कार्यों के लिए 32 करोड़ 17 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। इस राशि से शहर के वार्डों में सड़क, नाली सहित अन्य प्रकार के कार्य कराए जाएंगे। इस राशि से शहर के वार्ड क्रमांक 1, 11 और 13 में कायाकल्प योजना के तहत सीसी सड़कें बनाई जाएंगी।
जल प्रदाय- स्वच्छता: 6.02 करोड़ सुरक्षित….
नगर पालिका की बजट बैठक में शहर की जल प्रदाय योजना के संचालन के लिए 3 करोड़ 56 लाख रुपए और स्वच्छता के लिए 2 करोड़ 46 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। ताकि जल प्रदाय व्यवस्था में कोई व्यवधान न आए और शहर साफ-सुथरा रखा जा सके।
जल कर बढ़ाने का हुआ विरोध
नपा को हलाली डैम से पानी लाकर सप्लाई करना महंगा पड़ रहा है।उस खर्च को कम करने के लिए जल कर की राशि में 10 प्रतिशत वृद्धि करने का प्रस्ताव रखा था। अभी लोगों को 180 रुपए जल कर की राशि चुकाना पड़ रही है। 10 प्रतिशत बढ़ने के बाद यह 198 रुपए प्रति माह हो जाता। इस वृद्धि का नेता प्रतिपक्ष प्रभात चावला ने विरोध किया। अन्य पार्षद भी जल कर की राशि का विरोध करने लगे, इससे स्थगित कर दिया गया है।
नगर पालिका की बजट बैठक में बीजेपी नेता जमना सेन, सांसद प्रतिनिधि दीपेंद्र दीपू सिंह राजावत, पार्षद राजकुमारी मनोज शाक्या, असरीन जुबेर, रवि यादव, दीपक थौराट, किरण राजकिशोर सोनी, प्रभात चावला, शमीम बीडग्गा पहलवान , कैलाश ठाकुर, योगिता राहुल परमार, प्रीति अखलेश सोनी, नेहा आदित्य चावला, देवेंद्र यादव, यंशवती भीम बघेल, आरिफ हुसैन सहित नपा के अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे।
Leave a Reply