उत्साह और भक्ति भाव के साथ मनाया गया श्री शांतिनाथ भगवान की जन्म एवं मोक्ष कल्याणक दिवस

मोहन शर्मा SJ न्यूज एमपी गुना

आज श्री शान्तिनाथ दिगंबर जैन बाजार मंदिर पर 1008 श्री शांतिनाथ भगवान के तीन कल्याणक जन्म तप और मोक्ष कल्याणक पूरे उत्साह और भक्तिभाव के साथ मनाए गए। यह जानकारी देते हुए श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन बाजार मंदिर ट्रस्ट समिति के मंत्री श्री रविंद्र जैन बज ने बताया की प्रातः कालीन बेला में बोलियों के माध्यम से लगभग 800 वर्ष पुरानी प्राचीन भगवान शांतिनाथ की प्रतिमा पर महा मस्तकाभिषेक और वृहत शांति धारा की गई । और सभी श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ भगवान के अभिषेक किए। इस अवसर पर भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस के अवसर पर निर्वाण लाडू भी चढ़ाया गया और महा आरती की गई । आज के ही दिन पखंडेलवाल ट्रस्ट समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री अभय पाटोदी के 75 वर्ष पूर्ण करने पर और ट्रस्ट समिति से से सेवानिवृत्त होने पर उनका शॉल श्रीफल एवं सम्मान पत्र के माध्यम से ट्रस्ट समिति एवं समाज जनों द्वारा उनका सम्मान किया गया इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री पूनमचंद पाटनी मंत्री रविन्द्र बज , श्री प्रकाश पाटोदी श्री राजेन्द्र टोंग्या श्री विनोद पांड्या श्री अनिल पाटोदी श्री अभिषेक पहाड़िया श्री देवेंद्र पांडया धर्मेंद्र बज वैभव पंड्या अभिषेक पहाड़िया सहित अन्य ट्रस्टी एवं समाज जन उपस्थित थे. इस अवसर पर सभी ने श्री अभय पाटोदी जी की इस सेवाओं को सराहा और उनके स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की कामना की । सम्मान समारोह के पश्चात श्रद्धालुओं ने शांतिनाथ विधान कर आज के दिवस को भक्ति भाव के साथ मनाया । कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र बज ने किया ।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!