इरफान अंसारी SJ न्यूज एमपी देवास
देवास – अमलतास अस्पताल के चिकित्सकों ने फिर एक बार जटिल सर्जरी कर महिला की बचाई जान | यह जटिल सर्जरी आसपास के शहरों में शायद ही संभव है मरीज गीता बाई उम्र 65 वर्ष जिन्हें पेट में लगभग साढ़े तीन किलो की गठान थी एवं पेट का कैंसर था जो कि शरीर के मुख्य अंग अग्न्याशय एवं तिल्ली से चिपका हुआ था मरीज की आवश्यक जाँच सीटी abdoman के दौरान मरीज की पेट की गठान का पता चला गांठ बड़ी होने के कारण मरीज का मध्यपट उपर हो गया था जिसकी वजह से मरीज को साँस लेने में समस्या एवं खाना खाने में भी बहुत दिक्कत हो रही थी एवं खिंचाव के कारण पेट दर्द भी बढता गया जांचो के आधार पर तुरंत ऑपरेशन करना आवश्यक था एवं मरीज द्वारा बताया गया की हमने कई अस्पतालों में दिखाया मरीज को ऑपरेशन का बोला था लेकिन सुविधओं के अभाव में सर्जरी के लिये मना कर दिया एवं अमलतास अस्पताल की सलाह दी यंहा पर हमने पेट रोग विशेषज्ञ को दिखाया उचित जाँच कर ऑपरेशन का बोला | फिर अमलतास में मध्यभारत के सुप्रसिद्ध पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. दिलीप कोठारी एवं डॉ. अर्चना कोठारी, डॉ. हिना खान एवं एनेस्थीसिया टीम डॉ. सुनीता धूपिया जैन, डॉ.पूजा कुल पांच डॉक्टरो की टीम ने करीब 5 घंटे में सफल सर्जरी को अंजाम दिया आब मरीज पूरी तरह स्वस्थ है एवं नि:शुल्क ईलाज के लिए आयुष्मान योजना के अंतर्गत नि:शुल्क ईलाज के लिए शाशन का हृदय से धन्यवाद दिया | अमलतास अस्पताल के चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदोरिया जी ने सभी चिक्त्सको को सफल सर्जरी के लिये बधाई दी |
Leave a Reply