मोहन शर्मा sjन्यूज़ एमपी
आज माननीय गुना शिवपुरी सांसद के पी सिंह यादव ने मप्र में विगत दिनों हुई बेमौसम बरसात आंधी एवं ओलावृष्टि से गुना शिवपुरी अशोकनगर संसदीय क्षेत्र में हुए नुकसान हेतु किसानों को उचित व शीघ्र मुआवजे के लिए मा.केंद्रीय ग्रामीण एवं पंचायत मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से भेंट की। एवं उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र में हुई नुकसान के बारे में बताया साथ ही कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों के नुकसान की भरपाई करने के लिए मोदी सरकार सैदव खड़ी है उनकी फसल का उन्हें जल्द उचित मुआबजा दिया जाएगा
Leave a Reply