इरफान अंसारी Sj न्यूज एमपी उज्जैन
⏺️ शहर के समस्त थानों एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए कुल 91 वाहनो पर चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 38,400 रु की राशि शासन कोष में की गई जमा।
⏺️ पुलिस द्वारा पैदल/वाहन पेट्रोलिंग करते 11 आऱोपीयो के विरुद्ध सार्वजनिक स्थानो पर शराब पिते पाए जाने व 01 आरोपी को जहरीली शराब परिवहन करते पाए जाने पर किया प्रकरण दर्ज।
⏺️ थाना नानाखेड़ा क्षेत्र में एक आरोपी के विरुद्ध की गई आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने,वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाना, मोडिफाईड वाहनो से ध्वनि प्रदुषण सड़को पर उत्पात मचाने वालों के विरुद्ध न्यायालीन चालानी कार्यवाही करते हुए उनके वाहनो को जप्त करने, शहर के मुख्य स्थानों पर वाहन चैकिंग करने तथा सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने,अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार हिस्ट्रीशीटर, गुंडे एवं बदमाशों, जिलाबदर आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम शहर के समस्त थाना क्षेत्रों में चिन्हित मुख्य स्थानों पर यातायात,थाना बल द्वारा संयुक्त रूप से वाहन चैकिंग की गई।
➡️ वाहन चैकिंग के दौरान 91 वाहनो पर चालानी कर्यवाही करते हुए कुल 38,400 रु का समन शुल्क प्राप्त कर शासन कोष में जमा किया गया।
➡️ थाना भेरूगढ़ क्षेत्र मे 02 आरोपी, थाना नानाखेड़ा क्षेत्र में 03 आरोपी, थाना जीवाजीगंज क्षेत्र में 02 आरोपी, थाना महाकाल क्षेत्र में 02 आरोपी, थाना चिमनगंज 02 आरोपी सार्वजनिक स्थान पर शराब पिते पाये गये जिस पर से आरोपीये के विरुद्ध धारा 36 बी आबकरी आधिनियम, थाना नानाखेड़ा क्षेत्र में एक आरोपी अवैध रूप से जहरीली शराब परिवहन करते पाया गया जिसके विरुद्ध धारा 49 ए आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
➡️ थाना नानाखेड़ा क्षेत्र में एक आरोपी को अवैध रूप से धारदार ताड़ीदार चाकू लेकर घूमते पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उज्जैन पुलिस द्वारा मॉडिफाइड साइलेंसर लगे वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने, हेलमेट का उपयोग न करने तीन सवारी बैठने,बिना नंबर प्लेट वाहन चलाने वाले चालकों पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। जिम्मेदार नागरिक बनें और सदैव यातायात नियमों का पालन करें।
Leave a Reply