उज्जैन थाना चिमनगंज पुलिस ने किया अज्ञात आरोपीगणो द्वारा थाना क्षेत्र में की गई चाकूबाजी की घटना का खुलासा

इरफान अंसारी SJ न्यूज एमपी उज्जैन

फरियादिया द्वारा अपने प्रेमी व अन्य साथियों के साथ मिलकर दिया गया था घटना को अंजाम
घटना में प्रयुक्त ब्लैड,चाकू, मोबाईल फोन व मोटर सायकल को किया जप्त

पुलिस अधीक्षक उज्जैन सचिन शर्मा द्वारा शहर में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु सख्ती से वाहन चैकिंग,पेट्रोलिंग,कर आसामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया , नगर पुलिस अधीक्षक सचिन परते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिमनगंज मंडी चंद्रिका सिह यादव के नेतृत्व में टीम द्वारा क्षेत्रांगत हुई चाकूबाजी की घटना का खुलासा कर 03 आरोपियों को अभिरक्षा में लेने में सफलता प्राप्त की है।

प्रकरण का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 09.05.2023 को थाना चिमनगंज मंडी पर 19 वर्षीय महिला द्वारा रिपोर्ट लिखाई कि आज मै अपने पति के साथ अपनी ससुराल मोटरसाइकिल से रात्रि करीबन 07.30 बजे जा रही थी वैश्य टेकरी के पास मुझे बाथरूम आने पर पति ने मोटरसाईकिल रोकी मै जाने लगी इतने में दो व्यक्ति मोटर साईकिल से व दो व्यक्ति वही पैदल घूम रहे थे उन्होने मेरे पति से पूछा तुम कौन हो यहां पर क्या कर रहे हो, बाद चारो व्यक्ति अश्लील गालियां देने लगे मेरे पति ने गाली देने से मना किया तो चारो मे से एक व्यक्ति ने अपनी जेब से ब्लैड निकाल कर मारी जो उनकी गर्दन पर लगा और एक ने चाकू मारा जो उनके पेट में लगा मै बीच बचाव करने लगी तो मेरा हाथ मरोड़ दिया झूमाझटकी में मेरा मंगलसूत्र गिर गया। फरियादिया की रिपोर्ट पर से तत्काल अपराध क्रमांक 367/23 धारा 324, 323, 294, 506, 34 भादवि का अज्ञात आरोपीगणो के विरूद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया ।

अनुसंधान का विवरण
प्रकरण रात्रि के वक्त चाकूबाजी का होने से आरोपीगणो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई व सायबर सेल की मदद से प्रकरण में फरियादिया द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट पर शंका होने पर फरियादिया की सी.डी.आर प्राप्त की गई जिसमे फरियादिया द्वारा घटना के वक्त से कुछ समय पूर्व फोन पर अन्य व्यक्ति से बातचीत की गई थी। जिस पर संदेही मोबाइल धारक को अभिरक्षा में लिया जाकर वैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर स्वंय को उक्त प्रकरण में फरियादिया का प्रेमी होना बताया, फरियादिया की घर वालो द्वारा बिना मर्जी से शादी करना व घटना की रूप रेखा फरियादिया के कहे अनुसार करना बताया व घटना में अन्य साथियो की जानकारी बताई जिस पर से फरियादीया सहित 03 आरोपीगणो को माननीय सुप्रीम कोर्ट के गिरफ्तारी में दिये गये दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही कर घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त किया ।
इस प्रकार चाकूबाजी में अज्ञात आरोपीगणो को ज्ञात कर प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही की गई ।

जप्त मश्रुका
एक ब्लैड, एक चाकू, तीन मोबाइल, एक मोटरसाइकिल आरोपियों से जप्त की गई है।

सराहनीय भूमिका
निरीक्षक चंद्रिका सिहं यादव, उनि करण खोवाल,सउनि देवीलाल मालीवाङ, कार्य प्रआर 1129 शैलेष योगी, कार्य प्रआर रानी कौशिक, कार्य प्रआर हरेन्द्र सिहं, आरक्षक श्यामवरण सिह की अहम भूमिका रही।

उज्जैन थाना चिमनगंज पुलिस ने किया अज्ञात आरोपीगणो द्वारा थाना क्षेत्र में की गई चाकूबाजी की घटना का खुलासा

फरियादिया द्वारा अपने प्रेमी व अन्य साथियों के साथ मिलकर दिया गया था घटना को अंजाम
घटना में प्रयुक्त ब्लैड,चाकू, मोबाईल फोन व मोटर सायकल को किया जप्त

पुलिस अधीक्षक उज्जैन सचिन शर्मा द्वारा शहर में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु सख्ती से वाहन चैकिंग,पेट्रोलिंग,कर आसामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया , नगर पुलिस अधीक्षक सचिन परते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिमनगंज मंडी चंद्रिका सिह यादव के नेतृत्व में टीम द्वारा क्षेत्रांगत हुई चाकूबाजी की घटना का खुलासा कर 03 आरोपियों को अभिरक्षा में लेने में सफलता प्राप्त की है।

प्रकरण का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 09.05.2023 को थाना चिमनगंज मंडी पर 19 वर्षीय महिला द्वारा रिपोर्ट लिखाई कि आज मै अपने पति के साथ अपनी ससुराल मोटरसाइकिल से रात्रि करीबन 07.30 बजे जा रही थी वैश्य टेकरी के पास मुझे बाथरूम आने पर पति ने मोटरसाईकिल रोकी मै जाने लगी इतने में दो व्यक्ति मोटर साईकिल से व दो व्यक्ति वही पैदल घूम रहे थे उन्होने मेरे पति से पूछा तुम कौन हो यहां पर क्या कर रहे हो, बाद चारो व्यक्ति अश्लील गालियां देने लगे मेरे पति ने गाली देने से मना किया तो चारो मे से एक व्यक्ति ने अपनी जेब से ब्लैड निकाल कर मारी जो उनकी गर्दन पर लगा और एक ने चाकू मारा जो उनके पेट में लगा मै बीच बचाव करने लगी तो मेरा हाथ मरोड़ दिया झूमाझटकी में मेरा मंगलसूत्र गिर गया। फरियादिया की रिपोर्ट पर से तत्काल अपराध क्रमांक 367/23 धारा 324, 323, 294, 506, 34 भादवि का अज्ञात आरोपीगणो के विरूद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया ।

अनुसंधान का विवरण
प्रकरण रात्रि के वक्त चाकूबाजी का होने से आरोपीगणो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई व सायबर सेल की मदद से प्रकरण में फरियादिया द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट पर शंका होने पर फरियादिया की सी.डी.आर प्राप्त की गई जिसमे फरियादिया द्वारा घटना के वक्त से कुछ समय पूर्व फोन पर अन्य व्यक्ति से बातचीत की गई थी। जिस पर संदेही मोबाइल धारक को अभिरक्षा में लिया जाकर वैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर स्वंय को उक्त प्रकरण में फरियादिया का प्रेमी होना बताया, फरियादिया की घर वालो द्वारा बिना मर्जी से शादी करना व घटना की रूप रेखा फरियादिया के कहे अनुसार करना बताया व घटना में अन्य साथियो की जानकारी बताई जिस पर से फरियादीया सहित 03 आरोपीगणो को माननीय सुप्रीम कोर्ट के गिरफ्तारी में दिये गये दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही कर घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त किया ।
इस प्रकार चाकूबाजी में अज्ञात आरोपीगणो को ज्ञात कर प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही की गई ।

जप्त मश्रुका
एक ब्लैड, एक चाकू, तीन मोबाइल, एक मोटरसाइकिल आरोपियों से जप्त की गई है।

सराहनीय भूमिका
निरीक्षक चंद्रिका सिहं यादव, उनि करण खोवाल,सउनि देवीलाल मालीवाङ, कार्य प्रआर 1129 शैलेष योगी, कार्य प्रआर रानी कौशिक, कार्य प्रआर हरेन्द्र सिहं, आरक्षक श्यामवरण सिह की अहम भूमिका रही।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!