इरफान अंसारी SJ न्यूज एमपी
देवास.- 12 मई को विश्वभर में अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है कोरोना काल जैसी महामारी में डॉक्टरो के साथ नर्सो ने भी अहम भूमिका निभाई थी एवं अभी भी दिन रात सेवा कर नर्सो योगदान महत्वपूर्ण रोल निर्वाह करता हे पूरा दिन एक डॉक्टर एक मरीज के पास नहीं रह सकते हैं। नर्स मरीज की हालत की निगरानी करती है। नर्स के इसी सेवा भाव को सम्मानित करने और उनके योगदान की सराहना करने के लिए अमलतास अस्पताल में कार्यरत नर्स योद्धाओं का सम्मान किया गया । जिसमें मुख्यत: डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. मोहहमद मोसिन खान, डॉ. पिटर ,लक्की जाट, सबीना खान, नेहा देवड़ा, क्षितिजा स्टेफन, स्नेहा सहाय, को अपनी बेहतर सेवा के लिए पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवास एस. पी. श्री सम्पत उपाध्याय जी उपस्थित थे उन्होंने सभी नर्स स्टॉफ का होंसला बढ़ाया एवं बेहतर सेवा कार्य की सराहना की । अमलतास अस्पताल के चैयरमेन श्री मयंकराज सिंह भदौरिया जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में डीन डॉ. शरदचंद्र वानखेड़े , मेडिकल सुप्रीटेंडेट डॉक्टर ए के पीठवा , निर्देशक डॉ. प्रशांत, एवं सभी डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टॉफ उपस्थित थे ।
Leave a Reply