नीरज दांगी SJ न्यूज एमपी अशोकनगर
बड़ा भाई ही निकला छोटे भाई का हत्यारा, जमीनी विवाद बना हत्या का कारण ।
मृतक महेंद्र अहिरवार का शव संदिग्ध अवस्था में मिला उसी के घर के अंदर, इटवा गांव में फैली सनसनी ।
बडे भाई ने छोटे भाई को शराब पिलाकर चिकन मटन खिलाकर गला घोंट कर उतारा मौत के घाट
हत्यारा करता रहा पुलिस को गुमराह, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही सुलझाली अंधे ऑफिस
कल की गुत्थी ।
मामला थाना देहात का है, दिनांक 09/05/2023 को सूचनाकर्ता कैलाश पिता रमाशंकर अहिरवार उम्र 50 साल निवासी ग्राम इटवा की रिपोर्ट पर से थाना देहात पर मर्ग क्रमांक 36/ 23 धारा 174 जाफी का कायम कर जांच में लिया गया, दौराने जांच मृतक का पीएम कराया गया, पुलिस ने गवाहों के बयान तथा पीएम रिपोर्ट के आधार पर तत्काल अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। मामले की गंभीरता देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौर ने थाना प्रभारी रोहित दुबे को विवेचना में आए प्रमाणित साक्ष्यों के आधार पर अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय के मार्गदर्शन में देहात थाना प्रभारी द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु पुलिस टीम गठित की गई, थाना प्रभारी रोहित दुबे द्वारा मृतक की मृत्यु के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा की गई। थाना प्रभारी रोहित दुबे को मुखबिरों से जानकारी प्राप्त हुई कि घटना दिनांक को मृतक और उसके बड़े भाई राजपाल अहिरवार दोनों ने साथ में शराब पीकर चिकन, मटन खा रहे थे, परंतु पूर्व में पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान मृतक के भाई राजपाल ने बताया था कि वह विगत दो दिनों से अपने भाई से नहीं मिला था किसी काम के सिलसिले में बाहर जाना बताया था। पुलिस द्वारा पुनः मृतक के भाई राजपाल अहिरवार से विवेचना में आए साक्ष्यों के आधार पर सामने आए बिंदुओं पर पूछताछ की तब आरोपी ने अपना इकवाले जुर्म स्वीकार कर बताया कि मैं अपने पिता के नाम की जमीन को बेचना चाहता था, लेकिन मेरा छोटा भाई मृतक महेंद्र अहिरवार जमीन बेचने पर अडंगा लगाता था, इसी बात पर मैंने छोटे भाई को पहले शराब पिलाई उसके बाद उसे चिखन मटन खिलाकर घर के दरवाजे से व पत्थर की लुडिया से चोट पहुंचाई उसके बाद अपने हाथों से गला दबाकर अपने भाई को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस द्वारा
आरोपी से अपराध में प्रयुक्त आलाजरर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी में वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी रोहित दुबे, सउनि राकेश कुशवाह, सउनि आमोद तिवारी, प्रआर दिनेश कुमार, प्रआर विनोद कुशवाह, प्रआर नीरज कुशवाह, प्रआर रविकांत चौकसे, आर निशांत, आर अतुल रघुवंशी की सराहनी भुमिका रही।
Leave a Reply