ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज़ एमपी
लोकेशन रायसेन
रायसेन। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा व्यापम महा घोटाले के बाद घोटालेबाज बेनकाब तो नहीं हुए लेकिन किसानों की मुआवजा राशि में हाल ही में जमकर भ्रष्टाचार और घोटाले हुए हैं मुआवजे की राशि में अधिकारी भाजपा नेता और अधीनस्थ कर्मचारी मालामाल हो गए हैं इस मामले की सीबीआई जांच होना चाहिए और आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई होना चाहिए। इस तरह के आरोप कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने गुरुवार को दोपहर रायसेन नगर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए यादव भोपाल से सिलवानी जाते समय कुछ देर के लिए रायसेन में रुके उन्होंने आगे कहा कि मौजा राशि महा घोटाले में तहसीलदार से लेकर नायब तहसीलदार पटवारी कंप्यूटर ऑपरेटर भाजपा के नेता नेताओं ने किसानों की मुआवजा राशि उनके खातों व रिश्तेदारों के खाते में जमा करा ली लगभग ₹400 का घोटाला उजागर हो सकता है इस मामले की सीबीआई जांच होना चाहिए इस बार कांग्रेस पार्टी महंगाई भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा के दीपक जोशी के बाद भाजपा के कई विधायक मंत्री उनके संपर्क में हैं उन्होंने नाम ना बताते हुए कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के समय आने पर साथ देंगे प्रदेश की भ्रष्टाचारी निकम्मी शिवराज सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।
सीधा साधा था लेकिन निकला झूठा और बेईमान….
अरुण यादव ने स्वास्थ्य मंत्री पद तंज कसते हुए कहा कि वह देखने में तो बेहद सीधा साधा हां लेकर निकला झूठा बेईमान और भ्रष्टाचारी उन्होंने यह आरोप लगाते हुए कहां की स्वास्थ्य मंत्री वसाची विधानसभा सीट के विधायक विकास राम डॉक्टर प्रभु राम चौधरी खुद भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं और कांग्रेस पर आरोप लगाते थे भ्रष्टाचार के हाल ही में हुए डाक्टरों और नर्सों सहित स्वास्थ्य कर्मचारियों के तबादले में भोपाल स्थित बंगले में ट्रांसफर उधोग चलाकर जमकर करोड़ों की लूटमार की है ।बंगले पर उनके चहेते दलालों भाजपा नेताओं सहित उनकी पत्नी और लड़के ट्रांसफर उद्योग में जुटे थे ।और बंगले पर रातों में लाखों का लेनदेन करके तबादला करवाते थे ।उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर कांग्रेस पार्टी से बदला जरूर लेगी और भ्रष्टाचार करने वालों को सबक सिखाएगी ।मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है ।जितने घोटाले शिवराज सरकार में हुए सीबीआई व लोकायुक्त पुलिस के छापों से यह जगजाहिर हो चुका है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता डॉक्टर जीसी गौतम नगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल कांग्रेस नेता शेर सिंह यादव दाऊ किसान कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह रघुवंशी बरेली के कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल गडर वास, कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र पटेल सलमा सिद्दीकी युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास शर्मा रूपेश तंतवार आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।रतनपुर चौराहे पर फूलमालाओं से स्वागत….
भोपाल रोड स्थित रतनपुर चौराहे पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास शर्मा रूपेश संत वार के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों और कांग्रेस जनों ने अरुण यादव का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया और जिले की राजनीति गतिविधियों से अवगत कराया गया। सागर भोपाल चौराहे पर जिला का जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र पटेल रायसेन नगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में रो यादव का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया।इस अवसर पर स्वागत करने वालों में जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र पटेल, विधायक देवेंद्र सिंह पटेल गडर वास आरिफ कनोरा भोपाल,रायसेन नगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, वीरेंद्र यादव, दौलत सेन एडवोकेट, सलमा सिद्दीकी, डॉ जीसी गौतम, दुर्गेश खरे,अलीम पटेल, पार्षद रवि यादव बिट्टू कृष्णा यादव, राजू माहेश्वरी, दुलारे भाई, असलम खान, संजीव मनोज शर्मा, रामेंद्र लाला सलमान सिद्दीकी, संदीप मालवीय गुड्डा बघेल ,प्रभात चावला,डग्गा पहलवान ,असलम खान डॉ जीसी गौतम,इकबाल अहमद खान ,भुवनेश दुबे ,आगा खान अबरार नाना, ह्रदयेश किरार,जावेद कदीर, हसीब हिंदुस्तानी, टाइगर कुरैशी सलमान सिद्दीकी आदि शामिल हैं।
Leave a Reply