नशे के विरूद्ध गुना पुलिस के अभियान के तहत मृगवास थाना पुलिस का करारा प्रहार , 20 किलो से अधिक गांजा के साथ नशे के चार सौदागर किए गिरफ्तार

नशे के विरूद्ध गुना पुलिस के अभियान के तहत मृगवास थाना पुलिस का करारा प्रहार , 20 किलो से अधिक गांजा के साथ नशे के चार सौदागर किए गिरफ्तार

*मुखबिर की सटीक सूचना पर रची रणनीति और नशा तस्करी का बड़ा जाल किया उजागर*

               गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थों के क्रय-बिक्रय व तस्‍करी में संलिप्‍त माफियाओं, तस्‍करों, कारोबारियों आदि पर कार्यवाही हेतु दिनांक 12 जून 2025 से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के तहत जिले में पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाहियां कर नशा माफियाओं को धराशायी किया जा रहा है । इसी तारतम्‍य में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक गुना श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं प्रभारी एसडीओपी चांचौडा श्री महेन्द्र गौतम के पर्यवेक्षण में जिले के मृगवास थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गोपाल चौबे और उनकी टीम द्वारा एक बडी कामयाबी हासिल करते हुए 20.500 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ नशे के चार सौदागर को धरदबोचे हैं, साथ ही आरोपियों से एक मोटर साइकिल भी जप्त की गई है ।

                   बीते रोज जिले के मृगवास थाना पुलिस को खास मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि मृगवास-चाचौड़ा रोड़ पर बडकुंआ पठार के पास एक होंडा शाइन मोटर साइकिल क्रमांक MP08 ZC 5605 के साथ चार संदिग्‍ध व्यक्ति खड़े हुए है, जिनके पास संभवत: नशीला पदार्थ गांजा है । इस सूचना के मिलते ही मृगवास थाने से पुलिस की एक टीम सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु तत्काल बडकुंआ पठार तरफ रवाना हुई । पुलिस द्वारा बडकुंआ पठार पर पहुंचकर देखा दो चार लोग आपस में खड़े होकर बातें करते दिखे और उनके पास ही में मुखबिर के बताए हुलिए की मोटर साइकिल भी खड़ी हुई थी । उक्त चारों के द्वारा पुलिस को देखते ही इधर-उधर खिसकने का प्रयास किया लेकिन पुलिस फोर्स द्वारा जिनकी घेराबंदी कर चारों संदिग्धों को पकड़ लिया गया । पूछताछ पर जिनके द्वारा अपने नाम 1-भगवती पुत्र रामचरण मीना उम्र 48 साल निवासी ग्राम बडौद थाना मृगवास, 2-नैनकराम पुत्र जगदीश मीना उम्र 23 साल, 3-अंकित पुत्र जगदीश मीना उम्र 21 साल एवं 4-लक्ष्मीनारायण पुत्र मांगीलाल बंजारा उम्र 24 साल निवासीगण ग्राम आम्बेह थाना मृगवास जिला गुना के होना बताये । पुलिस द्वारा जिनकी विधिवत तलाशी लेने पर उनके पास रहे थैले से कुल 20.500 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ । आरोपियों के कब्‍जे से बरामद गांजा कीमती 10.25 लाख रुपये एवं तस्‍करी में प्रयुक्‍त मोटर साइकिल कीमती 01 लाख रूपये सहित कुल 11.25 लाख रुपये का मशरूका विधिवत जप्‍त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और जिनके विरुद्ध मृगवास थाने में अप.क्र. 94/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है । प्रकरण में आगे की जांच जारी है और अन्य संभावित स्त्रोतों की गहनता से विवेचना की जा रही है ।

               अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तारशुदा आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि भगवती मीना मुख्य सरगना है जो पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के मामलों में लिप्त रह चुका है । भगवती मीना ने ही अपने सहयोगियों नैनकराम मीना और लक्ष्मीनारायण बंजारा को उडीसा से गांजा लाने के लिए भेजा था, जो आज लौटे थे । सौदा बडकुंआ पठार पर होना था, लेकिन पुलिस की सटीक घेराबंदी ने तस्करी के इस नेटवर्क की कमर तोड़ दी । गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के निर्देशन में जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार चल रही मुहि‍म को एक बड़ी सफलता मिली है ।

                अवैध मादक पदार्थ गांजे के विरूद्ध मृगवास थाना पुलिस की इस उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गोपाल सिंह चौबे, सानई चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नीरज लोधी, बांसाहेड़ा चौकी प्रभारी सउनि जगदीश जाटव, सउनि राजेश कुमार, आरक्षक सोहन अनारे, आरक्षक अमर सिंह रावत, आरक्षक रवि चौहान, आरक्षक नीरज धाकड़, आरक्षक राहुल बघेल, आरक्षक रवि यादव, आरक्षक रामसेवक, आरक्षक सुरेश, आरक्षक धीरेन्‍द्र प्रताप, आरक्षक जितेन्‍द्र यादव एसएएफ प्रधान आरक्षक पात्रे एवं साइबर सेल से आरक्षक कुलदीप यादव की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!