अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गुना पुलिस लाईन में योग कार्यक्रम का आयोजन ,पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी सहित सैंकड़ों पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों ने की योगाभ्यास में सहभागिता
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गुना पुलिस लाईन में योग कार्यक्रम का आयोजन ,पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी सहित सैंकड़ों पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों ने की योगाभ्यास में सहभागिता
*जिले के सभी थानों पर भी पुलिस बल ने किया सामूहिक योगाभयस*
*माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संबोधन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ*
आज दिनांक 21 जून 2025 को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में गुना पुलिस द्वारा पुलिस लाईन सहित जिले भर के सभी थानों में अनुशासित योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
निर्धारित समयानुसार रक्षित केंद्र गुना पर प्रातः 6:30 बजे आयोजित योग कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मान सिंह ठाकुर, एसडीओपी गुना श्री विवेक अष्ठाना, रक्षित निरीक्षक श्रीमती पूजा उपाध्याय, यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय प्रताप सिंह, निरीक्षक मचल सिंह मण्डेलिया, सूबेदार मोनिका जैन, सूबेदार यशवंत रघुवंशी आदि सैकड़ों पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सहभागिता की ।
कार्यक्रम की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विशाखापट्टनम से प्रसारित योग दिवस संबोधन के सीधे प्रसारण (लाइव टेलीकास्ट) से की गई, जिसे उपस्थित पुलिस बल ने एकाग्र होकर देखा-सुना और योग के प्रति जागरूकता की प्रेरणा ली ।
आज के योगाभ्यास सत्र का संचालन “आर्ट ऑफ लिविंग” संस्था से आमंत्रित अनुभवी योग विशेषज्ञ श्री बालकिशन अग्रवाल, श्री मनोज रघुवंशी एवं श्री मनोज तिवारी द्वारा किया गया । इन योग प्रशिक्षकों के द्वारा विभिन्न योग क्रियाएं, प्राणायाम व ध्यान की तकनीकें पुलिस बल को सिखाई गईं । विशेषज्ञों द्वारा बताया कि योग शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक संतुलन बनाए रखने में अत्यंत लाभकारी है, विशेषकर तनावपूर्ण पुलिस सेवा में इसकी भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण है ।
इसी प्रकार जिले के समस्त थानों, पुलिस चौकियों एवं अन्य पुलिस इकाइयों में भी स्थानीय अधिकारियों, थाना/चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में योग कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहाँ थाना स्टाफ द्वारा उत्साहपूर्वक सामूहिक योगाभ्यास किये गये ।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पुलिस बल को योग के प्रति जागरूक करना, शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाना एवं तनावमुक्त कार्य वातावरण की दिशा में कदम बढ़ाना, शारीरिक फिटनेस बनाए रखना एवं योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना था । गुना पुलिस की यह पहल, योग को जीवनशैली में अपनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम के रूप में देखा जा रहा है । गुना पुलिस द्वारा इस प्रकार का समर्पित आयोजन न केवल बल के भीतर एक सकारात्मक वातावरण तैयार करता है, बल्कि आमजन में भी यह संदेश देता है कि योग एक अनुशासित, संतुलित और निरोग जीवन की कुंजी है ।
Leave a Reply