जैन मिलन गुना समाज सेवा के साथ स्वास्थ के क्षेत्र में भी अग्रणी संस्था: कलेक्टर कन्याल

जैन मिलन गुना समाज सेवा के साथ स्वास्थ के क्षेत्र में भी अग्रणी संस्था: कलेक्टर कन्याल

*जैन मिलन द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ शिविर में 300 रोगियों का हुआ परीक्षण*

गुना। जैन मिलन शाखा गुना द्वारा केयर सी एच एल हॉस्पिटल इंदौर एवं वर्धमान हॉस्पिटल गुना के सहयोग से नि:शुल्क विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन बुधवार को गुना में सुबह 10 बजे वर्धमान मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल क्राइस्ट स्कूल रोड चोधरन कालोनी गुना में वीरांगना अमीता डॉ नीरज जैन द्वारा मंगलाचरण के साथ प्रारंभ हुआ। जिसका विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के आतिथ्य में दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर गुना कलेक्टर से शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जैन समाज ओर जैन मिलन गुना द्वारा धार्मिक क्षेत्र के साथ साथ समाज सेवा एवं स्वास्थ सेवा में सदैव अग्रणी भूमिका निभाते हुए जन कल्याण के कार्य में सदैव आगे रहती है । गुना शहर में इसी तरह स्वीट लगता रहे जिससे हमारा शहर स्वच्छ, सुन्दर ओर स्वस्थ बना रहे। इसके लिए में सभी समाज जनों को बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ । उन्होंने शिविर में आए इंदौर के डॉक्टरों का भी अभिवादन किया। जैन मिलन गुना द्वारा गुना कलेक्टर को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु डॉ नीरज जैन सहित जैन मिलन के सदस्यों ने पौधा भेंट किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सी एम एच ओ गुना डॉ राज कुमार ऋषिस्वर, जैन मिलन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर विजय कुमार जैन, गुना ने जैनमिलन की जानकारी दी समूचे देश में1500 शाखाएं सेवा कार्यों में सलंग्न है।गुना शाखा के अध्यक्ष वीर उम्मेदमल गोलेछा, क्षेत्रीय अध्यक्ष वीर प्रमोद चौधरी, शाखा मंत्री वीर मुकेश जैन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर विनय जैन एडवोकेट डॉ राजेश दिवाकर, डॉ एम के जैन वीर पुष्पेन्द्र जैन वीर चन्द्रेश ज़ैन, जैन समाज अध्यक्ष संजय जैन, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली,व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश अग्रवाल सेवा भारती संयोजक डॉ रघुवंशी, वर्धमान हॉस्पिटल के संचालक डॉ नीरज जैन सहित शहर के डॉक्टर्स एवं गणमान्य जन विशेष रूप से शिविर में उपस्थित रहे। शिविर कार्यक्रम का संचालन इंजी पी के जैन ने किया एवं समापन पर आभार सचिव वीर मुकेश जैन माना। शिविर में इंदौर से आए में मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विपिन शर्मा, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ अपूर्व गर्ग, न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ अभिषेक सोनगरा एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विकास जैन, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ नीरज सोनवाने सहित अन्य डाक्टरों द्वारा 300 से अधिक रोगियों का निःशुल्क जांच की ओर मरीजों को परामर्श दिया। शिविर में ईसीजी, ब्लडप्रेशर, शुगर जांच, बीएमडी ( बोन मिनिरल डिसेंटी) टेस्ट एवं एक्सरा की निःशुल्क जांच/प्रदान किये गए ।कार्यक्रम के समापन पर सभी विशेषज्ञ डॉक्टर्स को जैन मिलन संस्था द्वार स्मृति प्रतीक भेट किये गए ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!