मुख्यमंत्री संबल योजना: गुना के 61 श्रमिक परिवारों को 1.34 करोड़ की राहत राशि सिंगल क्लिक से सहायता: गुना में असंगठित श्रमिकों को संबल योजना के तहत आर्थिक संबल
मुख्यमंत्री संबल योजना: गुना के 61 श्रमिक परिवारों को 1.34 करोड़ की राहत राशि सिंगल क्लिक से सहायता: गुना में असंगठित श्रमिकों को संबल योजना के तहत आर्थिक संबल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत राज्य के 6,821 श्रमिक परिवारों को 150 करोड़ की अनुग्रह सहायता राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया गया। यह राज्यस्तरीय कार्यक्रम ग्राम बेलखेड़ा, तहसील बरगी, जिला जबलपुर में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की उपस्थिति में जिला कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में किया गया। कार्यक्रम के दौरान गुना जिले के 61 श्रमिक परिवारों को रूपये 1.34 करोड़ की राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया गया। मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को आर्थिक संबल प्रदान करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों के जीवनस्तर में सुधार हेतु सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर जिला श्रम अधिकारी आशीष तिवारी श्रम निरीक्षक श्री रामकुमार सहित संबंधित विभागीय अधिकारी, संबल योजना से जुड़े हितग्राही उपस्थित रहे।
Leave a Reply