गुना – लक्ष्य अनुसार ई-केवायसी कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराएं – जिला कलेक्टर
*समय-सीमा बैठक में लंबित पत्रों की समीक्षा के दौरान दिये आवश्यक निर्देश*
गुना।कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में समय सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, सीईओ जिला पंचायत गुना श्री अभिषेक दुबे सहित समस्त जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक के आरंभ में कलेक्टर श्री कन्याल द्वारा ई-केवायसी कार्य की समीक्षा की गई। उन्होंने लक्ष्य निर्धारित कर ई-केवायसी कार्य किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने शहरी क्षेत्र में कचरा गाड़ी में एनाउंसमेंट के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने निर्देशित किया। उन्होंने लोगों को आधार कैंप तक लाने की व्यवस्था के संबंध में सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद को निर्देशित किया।
15 जून से 30 जून 2025 तक चलाए जा रहे “धरती आबा जन भागीदारी अभियान” के तहत जिले के विभिन्न विकासखंडों में ग्राम स्तरीय विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से विशेषकर जनजातीय वर्ग के पात्र एवं वंचित हितग्राहियों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। कलेक्टर द्वारा निर्देशित करते हुए कहा कि जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने वाले इस अभियान का उद्देश्य वंचित वर्ग को सरकारी योजनाओं से जोड़कर उनकी सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाना है। इस संबंध में संबंधित योजनाओं से हितग्राहियों को लाभांवित कराना सुनिश्चित रहें।
70+ आयुष्मान की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री कन्याल ने सीएमएचओ को मॉनिटरिंग के निर्देश दिये। इस कार्य के लिए बीएमओ प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करें। विद्यालय सत्र आरंभ के दृष्टिगत सभी बीईओ को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में विद्यालय का निरीक्षण कर शिक्षकों की उपस्थिति, बच्चों के उपस्थिति का निरीक्षण करें। इसी प्रकार आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी बच्चों की उपस्थिति बनी रहे।
कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि ऐसे ग्रामों का चयन करें जिनमें विभिन्न योजनाओं का शत-प्रतिशत सैचुरेशन किया गया है। उन ग्रामों को मॉडल के रूप में विकसित करें। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि आपदा से संबंधित प्रकरणों में राहत राशि संबंधी कार्यवाही सुनिश्चित रहे। आज बैठक के दौरान लंबित पत्रों के बिंदुओं की विभागवार समीक्षा की गई।
बैठक के अंत में इफको के प्रतिनिधि द्वारा नैनो यूरिया एवं इफको नैनो डीएपी के उपयोग से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी गई।
Leave a Reply