म्याना थानांतर्गत नगेरा स्कूल के बाहर खून से लथपथ हालत में मिले युवक पर हमले का मामला सुलझाया, दो आरोपी गिरफ्तार शादी समारोह में शामिल होने गया था युवक
म्याना थानांतर्गत नगेरा स्कूल के बाहर खून से लथपथ हालत में मिले युवक पर हमले का मामला सुलझाया, दो आरोपी गिरफ्तार शादी समारोह में शामिल होने गया था युवक
*अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध म्याना पुलिस ने तत्परता से की कार्यवाही*
*महज 48 घंटे के भीतर दो आरोपी किए गिरफ्तार, माननीय न्यायालय ने भेजे जेल*
गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में पुलिस द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर एक अभियान के रुप में कार्यवाहियां की जा रही हैं । इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी गुना श्री विवेक अष्ठाना के पर्यवेक्षण में म्याना थाना पुलिस को थानांतर्गत ग्राम नगेरा स्कूल के बाहर खून से लथपथ हालत में मिले युवक की मारपीट के अज्ञात आरोपियों को ज्ञात कर प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
दिनांक 14 जून 2025 को फरियादी हल्कैया सहरिया निवासी ग्राम मुण्डी के द्वारा जिला अस्पताल गुना में पुलिस को रिपोर्ट करते हुए बताया कि उसका बड़ा भाई कृपान सहरिया दिनांक 13 जून 2025 की रात गांव में ही एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए नगेरा स्कूल गया था । अगले दिन उसे सुबह जानकारी मिली कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके भाई कपान के साथ मारपीट की है और वह खून से लथपथ बेहोशी की हालत में नगेरा स्कूल के बाहर पड़ा है । इसके बाद उसने मौके पर पहुंचकर देखा तो कृपान सहरिया के सिर में किसी भारी वस्तु संभवतः पत्थर से गंभीर चोट के निशान थे और रक्तस्राव हो रहा था । इस रिपोर्ट के आधार पर थाना म्याना में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 189/25 धारा 109 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई ।
विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण, साक्ष्य संकलन एवं गवाहों के बयान लिए गए और जांच के दौरान प्राप्त सूचनाओं व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कृपान सहरिया के साथ मारपीट करने वाले दो संदिग्धों की पहचान कर जिनकी तलाश में सघन दबिश देकर आज दिनांक 16 जून 2025 को आरोपीगण रामप्रसाद पुत्र बुद्धा सहरिया उम्र 45 वर्ष एवं राजा पुत्र रामप्रसाद सहरिया उम्र 18 वर्ष निवासीगण ग्राम बिसोनिया, थाना कैंट गुना को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें दोनों ने कृपान सहरिया के साथ मारपीट करना स्वीकार किया । जिस पर से उपरोक्त प्रकरण में दोनों आरोपी गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किए गए, जहां से उन्हें जेल दिया है ।
म्याना थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र सिंह सिकरवार, ऊमरी चौकी प्रभारी सउनि महेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक दिनेश गौतम, आरक्षक सुनील यादव, आरक्षक नरेन्द्र रावत एवं आरक्षक रामकुमार रघुवंशी की सरानीय भूमिका रही है ।
Leave a Reply