गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी द्वारा जन शिकायत शिविर में सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का किया निवारण
गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को जन शिकायतों के त्वरित एवं विधिसंगत निराकरण करने हेतु निरंतर निर्देशित किया जा रहा है । इसके साथ ही जिले में पुलिस से संबंधित सी.एम. हेल्पलाईन की लंबित विभिन्न शिकायतों के निराकरण हेतु प्रत्येक माह शिकायत निवारण शिविर लगाकर शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण किये जाने हेतु निर्देश दिये गये । आज दिनांक 14 जून 2025 सोमवार को प्रात: 11:00 बजे गुना पुलिस कंट्रोल रूम में शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें गुना पुलिस अधीक्षक श्री अकिंत सोनी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर सहित जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी सीएसपी गुना श्री भरत नोटिया, एसडीओपी गुना श्री विवेक अष्ठाना, एसडीओपी राघौगढ़ श्रीमति दीपा डोडवे, प्रभारी एसडीओपी चांचौड़ा श्री महेन्द्र गौतम एवं एसडीओपी धरनावदा श्री युवराज सिंह चौहान के साथ सीएम हेल्पलाईन पर शिकायतों के विभिन्न शिकायतकर्ताओं को समक्ष में गंभीरता से सुना गया एवं जिनकी शिकायतों पर विधिसंगत कार्यवाही कर शिकायतों का निराकरण किया गया । आज जन शिकायत निवारण में सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के 60 आवेदकों को सुना गया और इस दौरान 37 शिकायतो का शिविर में ही विधिवत निराकृत किया गया एवं शेष शिकायतों के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है ।
Leave a Reply