मृगवास थानांतर्गत ग्राम लंबाचक में हिंसक मारपीट के मामले में फरार दसवां आरोपी गिरफ्तार , प्रकरण में 09 आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार कर भेजे जा चुके हैं जेल

मृगवास थानांतर्गत ग्राम लंबाचक में हिंसक मारपीट के मामले में फरार दसवां आरोपी गिरफ्तार , प्रकरण में 09 आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार कर भेजे जा चुके हैं जेल

                गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर एक अभियान के रुप में कार्यवाहियां की जा रहीं है । इसी क्रम में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं प्रभारी एसडीओपी चांचौडा श्री महेन्द्र गौतम के पर्यवेक्षण में जिले के मृगवास थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम लंबाचक में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक मारपीट के प्रकरण में फरार एक और आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । प्रकरण में पुलिस द्वारा तत्‍परता से कार्यवाही करते हुए 09 आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुके हैं ।

               गौरतलब है कि विगत दिनांक 08 जून 2025 को जिले के मृगवास थाना क्षेत्र के ग्राम लंबाचक में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था, जिसमें एक पक्ष के रामलखन मीना की मृत्‍यु हो गई थी । इस घटना पर से आरोपीगण हरिसिंह, हरिचरण, पिंशु, पवन, राजेश, नवल सिंह, प्रीतम, देशराज, विक्रम, ओरन्ती बाई और बद्रीबाई सभी जाति मीना निवासीगण ग्राम लंबाचक के विरुद्ध मृगवास थाने में अप.क्र. 87/25 धारा 296, 115(2), 103(1), 190, 191(2), 191(3)(ई), 109(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था ।

उपरोक्‍त प्रकरण में मृगवास थाना पुलिस द्वारा सक्रियता पूर्वक कार्यवाही की जा रही है, जिसके तहत 09 आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं । प्रकरण के फरार शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के पुलिस द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं और इसी तहत आज दिनांक 14 जून 2025 को प्रकरण में फरार एक और आरोपी हरिचरण पुत्र जमनालाल मीना उम्र 48 साल निवासी ग्राम कडईयाकला थाना मृगवास को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है । प्रकरण में पुलिस द्वारा अभी तक कुल 10 आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं एवं फरार शेष अंतिम आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है ।

               मृगवास थाना पुलिस की उपरोक्‍त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गोपाल चौबे, सानई चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नीरज लोधी, सउनि जगदीश जाटव, सउनि राजेश कुमार भिलाला, प्रधान आरक्षक गोविन्‍द सेन, आरक्षक अमर सिंह रावत, आरक्षक रवि चौहान, आरक्षक नीरज धाकड़, आरक्षक राहुल बघेल, आरक्षक विकास राठोर, आरक्षक नरेंद्र, आरक्षक जितेंद्र, आरक्षक रवि यादव एवं सायबर सेल से आरक्षक कुलदीप यादव की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!