गुना पुलिस का सघन वाहन चेकिंग अभियान, यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाई गई 03 बसों पर 18,000/- रुपये का जुर्माना

गुना पुलिस का सघन वाहन चेकिंग अभियान, यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाई गई 03 बसों पर 18,000/- रुपये का जुर्माना

               गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में गुना पुलिस द्वारा जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सरल, सुदृढ़ यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कि‍ये जाने हेतु सघन वाहन चेकिंग अभियान सतत रूप से संचालित किया जा रहा है ।

               इसी क्रम में आज दिनांक 14 जून 2025 को थाना प्रभारी यातायात श्री अजय प्रताप सिंह द्वारा ट्रैफिक बल के साथ हनुमान चौराहा पर बस स्टॉपेज के समीप नियम विरुद्ध चल रही बसों पर एवं तहसील कार्यालय के सामने बीच सड़क पर खड़े हॉथठेलों पर कार्यवाही की गई । तहसील कार्यालय के सामने रोड पर अतिक्रमणरत् हाथ ठेले, ऑटोरिक्शा, ई-रिक्शा चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई । इसके साथ ही माननीय जिला न्यायालय के सामने रोड पर सिकरवार बस ट्रेवल्स एवं कमला बस ट्रेवल्स की बसों के दस्तावेजों की जांच की गई । निरीक्षण के दौरान बसों में निम्नांकित खामियाँ पाई गईं:

   • ड्राइवर एवं कंडक्टर यूनिफॉर्म में उपस्थित नहीं थे ।

   • बसों में फर्स्ट एड बॉक्स अधूरा या अनुपलब्ध मिला ।

   • परमिट एवं फ़िटनेस प्रमाण पत्र की अवधि समाप्त पाई गई ।

यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाई गई 03 बसों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 18,000 रुपये का शमन शुल्क बसूल किया गया ।

               थाना प्रभारी यातायात द्वारा सभी वाहन चालकों एवं संचालकों को यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि “सड़क सुरक्षा केवल कानून नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा है ।” साथ ही सड़क किनारे अनाधिकृत रूप से वाहन खड़े करने वाले हाथठेला एवं ऑटोरिक्शा चालकों को आवश्यक समझाइश दी गई कि वे भविष्य में सड़क पर अतिक्रमण न करें एवं यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें। जनसहयोग से ही गुना शहर को सुंदर और सुरक्षित बनाया जा सकता है

“यातायात पुलिस, गुना — आपकी सेवा में सदैव तत्पर”

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!