नगर के विकास को लेकर विधायक मोरे की अध्यक्षता में हुई नगर स्तरीय समीक्षा बैठक
जनपद पंचायत सभागृह पंधाना में विधायक छाया मोरे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें नगर के विकास को लेकर चर्चा हुई विधायक ने नगर में अपूर्ण कार्य को जल्द पूर्ण करने तथा बकाया वसूली को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए,इस अवसर पर sdm दिनेश सावले, सीएमओ मंशाराम बडोले, थाना प्रभारी दिलीप देवड़ा, मंडल अध्यक्ष फकीरचन्द कुशवाह, मुकेश जायसवाल, जगदीश एकले, श्याम गंगराड़े चुन्नीलाल माणिकचंदानी, अमजद कादरी सहित समस्त विभागों के अधिकारि कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Leave a Reply