कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से गुना जिले को मिली डीएपी खाद की दूसरी बड़ी खेप, किसानों ने जताया आभार
गुना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सतत प्रयासों के फलस्वरूप गुना जिले को डीएपी खाद की तीसरी बड़ी खेप प्राप्त हुई है। कुल 2600 मीट्रिक टन की यह खेप इंडियन पोटाश लिमिटेड (IPL) के माध्यम से प्राप्त हुई है, जिसमें से लगभग 75% — यानी 2100 मीट्रिक टन खाद का वितरण सहकारी समितियों द्वारा किया जाएगा।
यह उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री सिंधिया के प्रयासों से गुना को पहले भी मीट्रिक टन डीएपी— प्राप्त हो चुकी हैं।
*पारदर्शिता और प्राथमिकता के साथ खाद वितरण*
प्राप्त खाद का वितरण पंजीकृत सहकारी समितियों और अधिकृत विक्रेताओं के माध्यम से किया जा रहा है। जिला प्रशासन और कृषि विभाग की निगरानी में यह कार्य पूर्ण पारदर्शिता और प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि किसी भी किसान को खाद के लिए कठिनाई न उठानी पड़े।
समय पर खाद की आपूर्ति से उत्साहित किसानों ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया के प्रति आभार जताया। किसानों ने कहा, “सिंधिया जी हमेशा हमारे हितों की चिंता करते हैं, हमारी समस्याओं को सुनते हैं और समाधान भी सुनिश्चित करते हैं।जिला प्रशासन ने खाद वितरण व्यवस्था सहकारी समितियों के माध्यम से कराई है यह सराहनीय कार्य है जो किसानों के हित में है ।
इस सौगात के लिए जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने आभार जताया ।
Leave a Reply