फोटो लेने से इंकार करने पर ग्राम पंचायत सचिव से मारपीट….
गुना। गुना जिले के धरनावदा थानांतर्गत ग्राम पंचायत ऐंदवाङा में प्रधानमंत्री आवास योजना के निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिव से गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पप्पू अहिरवार के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, शारीरिक हमला और धमकी सहित बीएनएस की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। फरियादी रूपनारायण ओझा निवासी गुर्जर कॉलोनी गुना ने बताया कि वह वर्तमान में ग्राम पंचायत ऐंदवाङा में सचिव पद पर पदस्थ हैं। गत दोपहर करीब 1 बजे वे जिला पंचायत गुना के आदेश अनुसार गांव में आयोजित ग्राम सभा की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान वह प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों का निरीक्षण कर एक मकान की फोटो खींच रहे थे, तभी गांव के पप्पू अहिरवार ने आकर अपने अधूरे मकान की फोटो खींचने की जिद की। सचिव द्वारा शासकीय नियमों का हवाला देते हुए फोटो लेने से इंकार करने पर आरोपी उग्र हो गया और गालियाँ देते हुए पंचायत सचिव से हाथापाई कर दी। हमले में फरियादी को गर्दन, हाथ और सीने में चोटें आईं। आरोपी पप्पू जाते-जाते सचिव को जान से मारने की धमकी भी देकर फरार हो गया। घटना से भयभीत सचिव ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी पप्पू अहिरवार के विरुद्ध धारा 132, 121(1), 296, 351(3) बीएनएस के अंतर्गत अपराध क्रमांक 0/25 कायम कर विवेचना में लिया है।
Leave a Reply