गुना में भीषण गर्मी का कहर, पारा पहुंचा 44.6 डिग्री, दिनभर झुलसता रहा शहर

गुना में भीषण गर्मी का कहर, पारा पहुंचा 44.6 डिग्री, दिनभर झुलसता रहा शहर

गुना जिले में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का एक प्रमुख उच्चांक माना जा रहा है। सुबह से ही सूर्य की तपिश ने लोगों को बेहाल कर दिया। सुबह 9 बजे के आसपास ही गर्म हवाओं ने रफ्तार पकड़ ली थी, जिसके चलते दोपहर तक शहर की सड़कें सूनी नजर आने लगीं।

मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री रहा, जबकि सुबह की आर्द्रता 33% और शाम की आर्द्रता केवल 19% दर्ज की गई। इस स्थिति ने वातावरण को और अधिक शुष्क बना दिया। दिनभर लोग गर्म लू के थपेड़ों से बचते नजर आए। अधिकतर लोग दोपहर के समय घरों में दुबके रहे और सड़कों पर इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए।

शहर के मुख्य बाज़ार, बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी सन्नाटा पसरा रहा। जिन लोगों को जरूरी कार्य से बाहर निकलना पड़ा, वे सिर पर कपड़ा और पानी की बोतल लेकर निकले। चाय और नाश्ते की दुकानों पर आम दिनों की अपेक्षा भीड़ बेहद कम रही। फल विक्रेताओं ने बताया कि गर्मी के कारण खरबूजा, तरबूज और नींबू पानी की मांग काफी बढ़ गई है।

स्थानीय अस्पतालों में भी लू लगने के कुछ मामूली मामले सामने आए हैं। जिला अस्पताल प्रशासन ने लोगों से दोपहर 12 से 4 बजे के बीच घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है। विशेषज्ञों ने बताया कि लगातार गर्म हवाओं के कारण शरीर में पानी की कमी हो सकती है, इसलिए पर्याप्त मात्रा में पानी और तरल पदार्थों का सेवन जरूरी है।

गौरतलब है कि सोमवार को भी मौसम में किसी खास राहत की संभावना नहीं जताई गई है। बारिश की कोई संभावना नहीं है और अगले 2-3 दिन तापमान इसी स्तर पर बना रह सकता है। ऐसे में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से सावधानी बरतने और आवश्यक सतर्कता रखने की अपील की है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!