गुना,जमीन के विवाद ने ली जान,परिवार के बीच खूनी झड़प में युवक की मौत, दो गंभीर जिले के लंबा चक गांव में फारसी और कुल्हाड़ी से हुआ हमला, एक घायल रेफर
जिले के कुंभराज थाना के सानई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लंबा चक गांव में रविवार को आपसी जमीन विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। परिवार के भीतर जुताई को लेकर उपजे तनाव ने हिंसक रूप धारण कर लिया, जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसके दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। यह संघर्ष एक ही परिवार के मीणा समाज के दो पक्षों के बीच हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार चार बीघा जमीन की जबरन जुताई को लेकर दोनों पक्षों में पहले से विवाद चल रहा था। रविवार को बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने फरसे और कुल्हाड़ी जैसे घातक हथियारों से दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया। इस हिंसक हमले में रामलखन मीणा नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अरविंद मीणा, भारत मीणा और प्रेम नारायण मीणा गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर अरविंद मीणा को भोपाल रेफर कर दिया गया। घायल प्रेम नारायण ने बताया कि घटना से एक दिन पहले ही पुलिस को विवाद की आशंका जताते हुए सूचना दी गई थी, लेकिन समय पर कार्रवाई नहीं हो सकी। घटना के बाद सानई चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और हमलावर पक्ष की तलाश की जा रही है। पीडि़त पक्ष की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Leave a Reply