पितृ स्मृति” छात्रवृत्ति योजना: 12वीं के मेधावी छात्रों को निजी तौर पर प्रोत्साहन राशि

पितृ स्मृति” छात्रवृत्ति योजना: 12वीं के मेधावी छात्रों को निजी तौर पर प्रोत्साहन राशि

**गुना।**

गुना जिले के एम. पी. बोर्ड से सम्बद्ध सरकारी स्कूलों में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक सराहनीय निजी पहल की जा रही है। इस पहल के अंतर्गत 20 होनहार छात्रों को प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह योजना स्व. मोहन प्रसाद साहू जी की स्मृति में उनके पुत्र मनोज कुमार साहू (सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट) द्वारा व्यक्तिगत रूप से संचालित की जा रही है।

**क्या है योजना?**

“पितृ स्मृति छात्रवृत्ति” के तहत 12वीं कक्षा के 20 मेधावी छात्रों को जुलाई 2025 से मार्च 2026 तक प्रतिमाह ₹500 की प्रोत्साहन राशि उनके बैंक खाते या यूपीआई नंबर के माध्यम से भेजी जाएगी। योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु प्रेरित करना है, जिससे वे इस राशि का उपयोग अपनी पढ़ाई से संबंधित कार्यों में कर सकें।

**पात्रता और आवेदन प्रक्रिया:**

छात्रवृत्ति के लिए इच्छुक छात्रों को निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना आवश्यक है:

1. छात्र वर्तमान में गुना जिले के M.P. बोर्ड से सम्बद्ध किसी भी सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा में अध्ययनरत हो।

2. छात्र ने वर्ष 2024 में 10वीं कक्षा भी गुना जिले के किसी सरकारी स्कूल से ही पास की हो।

3. 10वीं में 85% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र ही पात्र होंगे।

4. चयन केवल 10वीं की मार्कशीट के आधार पर होगा।

5. अधिकतम 7 छात्र एक ही स्कूल से चयनित किए जाएंगे ताकि अन्य स्कूलों को भी अवसर मिल सके।

6. 25 जून 2025 तक भेजी गई मार्कशीट ही मान्य होगी।

**आवेदन कैसे करें:**

पात्र छात्र अपनी 10वीं की मार्कशीट (जिसमें नाम और मोबाइल नंबर स्पष्ट हो) को व्हाट्सएप नंबर **9266525747** पर भेज सकते हैं। शीर्ष 20 छात्रों का चयन कर उन्हें फोन द्वारा सूचित किया जाएगा। चयनित छात्रों को बाद में आवश्यक मूल प्रमाण पत्र भी दिखाने होंगे।

**योजना का उद्देश्य:**

इस प्रयास का उद्देश्य पूर्णतः निजी है और इसका किसी भी सरकारी विभाग, संस्था या NGO से कोई सम्बन्ध नहीं है। यह पहल दिवंगत श्री मोहन प्रसाद साहू जी की स्मृति में उनके पुत्र द्वारा की जा रही है ताकि 12वीं कक्षा के महत्वपूर्ण मोड़ पर छात्र आर्थिक रूप से थोड़ा सशक्त हो सकें।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!