विश्व हिन्दू परिषद ने एस पी कलेक्टर एवं वन विभाग अधिकारी को दिया ज्ञापन

मोहन शर्मा म्याना

विश्व हिन्दू परिषद ने एस पी कलेक्टर एवं वन विभाग अधिकारी को दिया ज्ञापन

तहसील गुना के अन्तर्गत ग्राम जालमपुर में सडक किनारे भगवान शंकर जी का मंदिर बना हुआ है और उक्त मंदिर की देखरेख महात्मा जी करते है तथा समय-समय पर ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर का निर्माण करते रहते है उक्त मंदिर ग्रामीणों की आस्था का केन्द्र है एवं वहा पर पूजा करने के लिए एक संत रहते है दिनांक 31.05.2025 डिप्टी रेंजर गुलसिंह व नाकेदार सरदार सिंह के द्वारा मंदिर पर संत से मारपीट व गाली गलोच की गई एवं उनकी दाडी खीचकर उनको अपमानित किया गया। और मंदिर तोडने की धमकी भी दी गई। पूर्व में भी बमोरी में स्थित खैरोदा मंदिर के पुजारी के साथ भी डिप्टी रेंजर गुल सिंह के द्वारा पहले भी मारपीट की गई है डिप्टी रेंजर गुल सिंह का रवैया सही नहीं हैं। डिप्टी रेंजर गुल सिंह व नाकेदार सरदार सिंह के खिलाफ उचित कार्यवाही करने कि कृपा करे। अन्यथा विश्व हिन्दू परिषद आंदोलन करने को मजबूर होगा। ज्ञापन देने वालों में जिला मंत्री राकेश शर्मा, जिला सह मंत्री रामप्रसाद शर्मा, बजरंगदल जिला संयोजक भूपेंद्र कुशवाह, जिला सह संयोजक गौरव कुशवाहा आदि उपस्थित रहे ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!