गांव की शादी में गया मासूम, सुबह कुएं में मिली लाश – म्याना क्षेत्र की दुखद घटना
म्याना थाना अंतर्गत ग्राम कंदौरा में एक दर्दनाक हादसे में 5 वर्षीय बालक की मौत हो गई। रविवार शाम गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गया बच्चा रात भर लापता रहा, और सोमवार सुबह उसका शव गांव से करीब 2 किमी दूर एक कुएं में मिला।
जानकारी के अनुसार, मृतक राहुल पुत्र लल्लीराम सहरिया रविवार शाम करीब 5:30 बजे अपने मोहल्ले के बच्चों के साथ शादी में पंगत खाने गया था। परिवार के अन्य सदस्य पास के मोहल्ले में किसी काम से गए थे। देर रात तक राहुल घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे गांवभर में तलाशा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला
सोमवार सुबह ग्रामीणों ने कुएं में एक शव देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त राहुल के रूप में की। फिलहाल शव को जिला अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है। परिजनों के अनुसार, यह साफ नहीं हो सका है कि मासूम कुएं तक कैसे पहुंचा।
Leave a Reply