सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप आयोजित
भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के अंतर्गत एव रोजगार कार्यालय गुना के सहयोग से सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड उदयपुर द्वारा ग्रामीण व शहरी शिक्षित युवाओं को सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के पदो पर भर्ती कैंप का आयोजन आज को जनपद पंचायत आजीविका भवन बमोरी में किया गया, जिसमें 25 लडकों ने भाग लिया जिसमें उदयपुर से आये भर्ती आधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार पोटर के मापदंड के आधार पर 7 लड़को का चयन हुआ है।
आगामी कैंप दिनांक 03 जून 2025 को जनपद पंचायत आजीविका भवन आरोन में 04 जून 2025 जनपद पंचायत आजीविका भवन कुम्भराज में 05 जून 2025 जनपद पंचायत आजीविका भवन चाचौड़ा, 16 जून 2025 को जनपद पंचायत आजीविका भवन राधौगढ़ में शिविरों का अयोजन प्रात: 10:30 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक किया जायेगा।
इन चयनित युवाओं को नीमच में 1 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नौकरी दी जाएगी औद्योगिक क्षेत्रों में जैसे दिल्ली का लाल किला, चित्तौड़ का किला, ग्वालियर का किला, भोपाल मडदीप, उज्जैन महाकाल मंदिर, बागेश्वर धाम, खजुराहो का मंदिर,आयोध्या राम मन्दिर, सांची स्तूप, आगरा का ताजमहल, एसबीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक आदि में रूपये 14000 से 18000 की सैलरी पर रखा जाएगा। जिसमें सुविधा पीएफ, पेंशन, ग्रेच्युटी, मेडिकल, वेतन वृद्धि,प्रमोशन, इंश्योरेंस एवं दो बच्चों की पढ़ाई अंतरराष्ट्रीय स्तर के आईपीएस स्कूल देहरादून में करवा सकते हैं। इच्छुक बेरोजगार जिनकी योग्यता 10वीं पास या फेल उम्र 19 से 40 वर्ष, ऊंचाई 168 सेंटीमीटर हो वे उक्त स्थानों में 10 वी की अंकसूची की फोटो कॉपी दो फोटो एवं चयनित अभ्यार्थियों रजिस्ट्रेशन शुल्क 350/ रुपए प्रोस्पेक्ट फार्म का देना होगा। ऑनलान क्यूआर कोड से अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.ssciindia.com एवं मोबाईल नंबर 9079850906 संपर्क कर सकते हैं ।
Leave a Reply