कक्षा 5वीं और 8वीं के प्रथम भाषा हिन्दी/ अंग्रेजी/ उर्दू की परीक्षा जिले के 62 परीक्षा केन्द्रों पर संपत्र
राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार आज पुन: परीक्षा (द्वितीय अपर) कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक जिले के 52 परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न हुई। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल की गाइडलाइन अनुसार परीक्षा हेतु प्रश्न पत्रों की सभी केन्द्रों पर स्पॉट प्रिंटिंग के द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर ही डाउनलोड कर छात्रों को वितरित किए गये।
प्रथम दिवस जिले को सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्पोट प्रिंटिंग के दौरान कोई टेकनीकल समस्या नहीं हुई। जिले द्वारा सभी विकासखण्ड के बीआरसीसी कार्यालय में अतिरिक्त प्रश्न पत्र प्रिटिंग (डाउनलोड) के स्थापित किये गये है। यदि किसी परीक्षा केन्द्र पर विद्युत व्यवस्था या प्रिंटर में कोई तकनीकी समस्या आती हैं, तो केन्द्र अध्यक्ष अथवा सहायक केन्द्र अध्यक्ष अपने जनशिक्षक जो की परीक्षा केन्द्र को संकलन एवं वितरण केन्द्र प्रभारी हैं। उनसे समन्वय से बीआरसीसी कार्यलय से प्रश्न पत्रों के स्पोट प्रिटिंग कर सीलिंग करने के बाद केन्द्र अध्यायक केन्द्र अध्यक्षक को सौपेगें। स्पॉट प्रिंटिंग की प्रकिया परीक्षा समय के 2 घण्टे पूर्व शुरु हो जाती है किसी भी विशेष परिस्थिति में यदि किसी परीक्षा केन्द्र पर स्पॉट प्रिंटिंग नहीं की जा सकती तो संबंधित सीएस को अपने बीआरसीसी को तत्काल सूचना देना होगा एवं प्रश्न पत्र बण्डल प्राप्त करने हेतु केन्द्र अध्यक्ष सहायक केन्द्र अध्यक्ष अथवा संक्रन वितरण केन्द्र अधिकारी को स्वयं उपस्थित होकर प्रश्न पत्र बण्डल प्राप्त करना होगा।
आज की प्रथम भाषा हिंदी/अंग्रेजी की परीक्षा सभी परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्व संपन्न हुई। जिले से एपीरी एकेडमी द्वारा सुबह 10.30 पर परीक्षा केन्द्र शासकीय उ.मा.वि बालक केन्द्र गुना का निरिक्षण एवं 11:15 पर शासकीय उ.मा.वि् क्रमांक 02 गुना जनशिक्षा केन्द्र का सहायक परीक्षा केन्द्र सरस्वती शिशु मन्दिर गुना का निरीक्षण गुना बीआरसीसी श्री अशोक जोशी के साथ किया। परीक्षा की बैठक व्यवस्था ठीक पाई गयी। अन्य विकासखण्ड द्वारा निर्धारित मॉनिटरिंग दलों द्वारा निरिक्षण किया गया।
Leave a Reply