सनातन सर्व ब्राह्मण समाज समिति ने किया महाराणा प्रताप जयंती पर आयोजित जलूस का स्वागत
सनातन सर्व ब्राह्मण समाज समिति ने केशर गैस एंजेसी हाट रोड़ पर महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर निकाले गयें भव्य जलूस का स्वागत केशर गैस एंजेसी हाट रोड़ पर किया।
जलूस के दौरान महाराणा प्रताप की प्रतिमा का पूजन और आरती की गई साथ ही पुष्प वर्षा कर जलूस का स्वागत किया। समिति के सदस्यों ने महाराणा प्रताप के जीवन और संघर्ष पर चर्चा की और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर नर्मदा शंकर भार्गव प्रदेशाध्यक्ष भुर्गु भार्गव ब्राह्मण समाज, आनंद भार्गव अध्यक्ष सनातन सर्व ब्राह्मण समाज, घनश्याम भार्गव अध्यक्ष भार्गव समाज, रजनीश शर्मा, रामकुमार चौवे, प्रमोद भार्गव, सुनील शर्मा, आकाश भार्गव सहित ब्राह्मण बंधु उपस्तिथ रहें ।
Leave a Reply