माहेश्वरी समाज खण्डवा ने महेश नवमी पर किया भूले बिसरे खेलो का आयोजन
खण्डवा।माहेश्वरी समाज खण्डवा द्वारा माहेश्वरी मंडल अध्यक्ष दीपक धूत,सचिव सन्तोष राठी,माहेश्वरी पंचायत अध्यक्ष नारायण बाहेती, सचिव विजय राठी,माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष प्रिया जाखेटीया,सचिव नीता राठी,युवा संगठन अध्यक्ष प्रियांश काकाणी के नेतृत्व में पांच दिवसीय महेश नवमी उत्सव के तहत रविवार को विभिन्न भूले बिसरे गेम्स सार, सत्ती सेंटर,रस्साखेच,सितोलिया,नींबू चम्मच रेस का आयोजन कार्यक्रम संयोजक मुकेश झंवर, सुनील बाहेती, भगवान लड्ढा ,केशव बाहेती के नेतृत्व में माहेश्वरी भवन बुधवारा बाजार खण्डवा में किया गया। नारायण बाहेती ने बताया कि बच्चों को पुराने खेलो से परिचित कराने के उद्देश्य से भूले बिसरे गेम्स का आयोजन किया गया।बच्चों को फिजिकल गेम्स का महत्व बताते हुए मोबाईल का जरूरत होने पर ही उपयोग की समझाइश दी गई। सार व सत्ती सेंटर प्रतियोगिता में सभी ने उत्साह से भाग लिया।अनिल बाहेती, रीना गिलड़ा,अर्पित बाहेती ,सपना काकाणी ने खेल -खेल में महत्वपूर्ण उपयोगी टिप्स दिए।सोमवार को आउट डोर गेम्स व महिला क्रिकेट का आयोजन होगा।
Leave a Reply