प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल आगमन पर खंडवा महापौर अमृता अमर यादव द्वारा आत्मीय स्वागत

शेख़ आसिफ खंडवा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल आगमन पर खंडवा महापौर अमृता अमर यादव द्वारा आत्मीय स्वागत।

खंडवा।। महिला सशक्तिकरण में प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है महिला आरक्षण के साथ ही वह सहायता समूह के माध्यम से प्रदेश की महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो रही है सरकार का महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का सपना भी सरकार हो रहा है। समाज सेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि पूरा आयोजन महिलाओं पर केंद्रित था प्रधानमंत्री श्री मोदी के भोपाल आगमन से लेकर भोपाल से विदाई तक स्वागत में महिलाओं ने अपनी भूमिका निभाई,31 मई को भोपाल स्थित जंबूरी मैदान में आयोजित देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती समापन श्रृंखला एवं महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर मध्यप्रदेश भर से जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों ने अत्यंत उत्साह के साथ प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन किया।

खंडवा नगर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव ने भोपाल आगमन के उपलक्ष्य में हेलीपैड पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का दादाजी की नगरी खंडवा वासीयो की ओर से आत्मीय स्वागत कर खंडवा नगर की जनता की ओर से सम्मान और शुभकामनाएँ प्रकट कीं। बड़े आत्मीयता के साथ प्रधानमंत्री श्री मोदी ने महापौर का अभिवादन स्वीकार किया।

महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का यह आगमन महिला सशक्तिकरण के प्रति देश की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। उन्होंने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि यह अवसर न केवल उनके लिए, बल्कि खंडवा नगर की समस्त जनता एवं विशेषकर नारी शक्ति के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उनका विजन केवल भौतिक विकास तक सीमित नहीं है, बल्कि एक न्यायपूर्ण, संवेदनशील एवं आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण की दिशा में भी है। उनका ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, और सबका प्रयास’ का मंत्र, देश के प्रत्येक नागरिक के दिल को छूता है।” प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन के अवसर पर खंडवा की महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव की उपस्थिति ने खंडवा की ऐतिहासिक विरासत और नारी शक्ति को नई ऊँचाई प्रदान करने के प्रति नगर निगम की प्रतिबद्धता को भी दर्शाया। उन्होंने देवी अहिल्याबाई होलकर के न्याय, सेवा और साहस के आदर्शों का स्मरण करते हुए कार्यक्रम की गरिमा को और अधिक बढ़ाया। महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का यह स्वागत, राष्ट्र नेतृत्व को समर्पित श्रद्धा एवं सम्मान का प्रतीक है, जो खंडवा नगर की जनता की भावनाओं का प्रत्यक्ष रूप से प्रतिनिधित्व करता है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!