नानाखेड़ी क्षेत्र में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप पोस्टमार्टम के दौरान अस्पताल में हुआ हंगामा, मृतिका की बहन घायल

नानाखेड़ी क्षेत्र में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप पोस्टमार्टम के दौरान अस्पताल में हुआ हंगामा, मृतिका की बहन घायल

_*गुना शहर के नानाखेड़ी इलाके में शुक्रवार शाम एक 23 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका अनुराधा कुशवाह ने कथित रूप से अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की, लेकिन परिजन इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि साजिशन हत्या बता रहे हैं। घटना के बाद शनिवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर विवाद हुआ। इस दौरान मृतिका की बहन घायल हो गई, जिसे तत्काल इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

_*तीन साल पहले हुई थी शादी, पति फोटोग्राफर*_

अनुराधा की शादी लगभग तीन वर्ष पहले अनिल कुशवाह से हुई थी, जो करोंद क्षेत्र का निवासी है और पेशे से फोटोग्राफर है। शादी के बाद दोनों ने नानाखेड़ी इलाके में अलग मकान लेकर रहना शुरू कर दिया था। शुक्रवार शाम अनुराधा अपने कमरे में संदिग्ध हालत में साड़ी से लटकी मिली। जब घरवालों ने दरवाजा नहीं खुला तो तोडक़र भीतर घुसे और उसे फंदे से नीचे उतार कर जिला अस्पताल लाए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

_*फोन पर मिली थी सूचना, मायके पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप*_

मृतिका के परिजन उस समय राघौगढ़ में एक शादी समारोह में शामिल थे। वहीं से अनुराधा के पति अनिल ने फोन कर सूचना दी कि अनुराधा ने आत्महत्या कर ली है। जैसे ही मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे, उन्होंने ससुराल वालों पर प्रताडऩा और हत्या के आरोप लगाए। मृतिका के भाई दीपक ने बताया कि अनिल पहले 50 कैमरों के लिए मायके वालों से रुपए ले चुका था और अब एक लाख रुपए की मांग कर रहा था। जब अनुराधा ने विरोध किया, तो उसे प्रताडि़त कर मौत के घाट उतार दिया गया। परिजनों का आरोप है कि यह सोची-समझी साजिश है और आत्महत्या का रूप देने के लिए साक्ष्य छिपाए गए हैं।

*अस्पताल परिसर में भिड़े दोनों पक्ष*

शनिवार सुबह जब जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही थी, तभी दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। इस दौरान अनुराधा की बहन को चोट आई और उसे तुरंत भर्ती कराना पड़ा। तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया। तीन डॉक्टरों की टीम ने तहसीलदार की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया। फिलहाल केंट थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मृतका के मायके पक्ष ने पति और ससुरालजनों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!