आज गांव-गांव पदयात्रा लेकर पहुंचेंगे सांसद बंटी साहू,विकसित भारत का संकल्प ,ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की अलख जगाने पहुंचेंगे सांसद साहू

बुद्धनाथ चौहान छिंदवाड़ा

आज गांव-गांव पदयात्रा लेकर पहुंचेंगे सांसद बंटी साहू,विकसित भारत का संकल्प ,ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की अलख जगाने पहुंचेंगे सांसद साहू

छिंदवाड़ा जिले के लोकप्रिय सांसद विवेक बंटी साहू 1 जून से 3 जून तक पैदल पथ यात्रा कर लोगों के बीच पहुंचकर चौपाल लगाकर सुनेंगे ग्रामीणों की समस्या। इस पद यात्रा का उद्देश्य यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करना है, जिन्होंने अपने कार्यकाल में देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आमजन के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाया है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमारे वीर जवानों ने देश की सुरक्षा में अद्वितीय योगदान दिया है और पाकिस्तान जैसे देशों को करारा जवाब देते हुए देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा की है।

पटपड़ा मंडल अध्यक्ष राकेश बेलवंशी ने जानकारी देते बताया जिले के सांसद विवेक बंटी साहू जी विभिन्न ग्रामों से होते हुए पटपड़ा मंडल में विकसित भारत संकल्प यात्रा लेकर आज उनका आगमन होने जा रहा है उन्होंने सभी समस्त भाजपा कार्यकर्ता ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासियों से मेरा गांव मेरा सांसद विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया है।

*यात्रा का मार्ग और समय

यात्रा प्रारंभ: 1 जून 2025, दिन रविवार, समय: सुबह 10 बजे

स्थान: सांसद जी का कार्यालय, परासिया रोड छिंदवाड़ा

समापन: 3 जून 2025, स्थान: खमराताल मालन माई मंदिर परिसर जुन्नारदेव

*यात्रा मार्ग*

1 जून: परतला,पोआमा, कुंडाली कलां भमाड़ा खंसवाड़ा पुरा मूसादेही कन्हरगांव पटपड़ा चिखला डोमरी में रात्रि विश्राम रहेगा।

2 जून: माढ़ईमाल से मोरडोंगरी कलां, मोरडोंगरी खुर्द,खजरी अंतु सिंदरई रैयत लामनिया कोठार कटकुही में (रात्रि विश्राम करेंगे)

3 जून: उमरघोड़ जम्बाकिराड़ी खुमकाल होते हुए जुन्नारदेव के ताल खमरा मालन माई मंदिर परिसर में समापन

*केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रसार*

इस पदयात्रा के दौरान सांसद विवेक बंटी साहू केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को देंगे और कई ग्रामों में भूमि पूजन और लोकार्पण भी करेंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति और तेज होगी और आमजन को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!