जिला प्रशासन देवास की पहल पर अमलतास अस्पताल में “किलकारी” पोषण अभियान का शुभारंभ

इरफान अंसारी उज्जैन

जिला प्रशासन देवास की पहल पर अमलतास अस्पताल में “किलकारी” पोषण अभियान का शुभारंभ

देवास। जिले में बच्चों और माताओं के पोषण स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन देवास की पहल पर “किलकारी” पोषण अभियान की शुरुआत अमलतास अस्पताल में की गई। इस अभियान के अंतर्गत “पोषण पुनर्वास केंद्र” (Nutrition Rehabilitation Center) का शुभारंभ देवास कलेक्टर और जिला पंचायत के सीईओ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। साथ ही निरिक्षण किया गया |

इस अवसर पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई और अपने-अपने क्षेत्रों से बच्चों व माताओं को अस्पताल लाकर पोषण जांच एवं परामर्श की सुविधा दिलाई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कमजोर व कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें बेहतर आहार एवं चिकित्सकीय देखरेख प्रदान करना है।

देवास कलेक्टर महोदय ऋतुराज सिंह ने इस अवसर पर कहा, “बच्चों का पोषण हमारे देश का भविष्य तय करता है। ‘किलकारी’ अभियान हर बच्चे की मुस्कान और अच्छे स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा कदम है।” जिला प्रशासन, अमलतास अस्पताल, और समस्त स्वास्थ्य व महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त पहल से यह कार्यक्रम जिले में कुपोषण के खिलाफ लड़ाई का एक मजबूत मंच बनेगा।

कार्यक्रम में सीएमएचओ महोदय डॉ. सरोजनी जेम्स बैक, जिला पचायत सी.ओ.ओ. ज्योति शर्मा , महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती रेलम बघेल मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.ए . के पीठवा , निदेशक डॉ. प्रशांत ,

अमलतास अस्पताल के चेयरमैन श्री मयंकराज सिंह भदौरिया ने भी इस अवसर पर भरोसा दिलाया कि अस्पताल इस अभियान को सफल बनाने के लिए हरसंभव सहयोग करता रहेगा, जिससे समाज के हर बच्चे और माँ तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच सकें।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!