रामनगर के नारायणपुर गांव में जो डामरीकरण रोड बनाई जा रही है। मिट्टी के ऊपर ही डामर डाला जा रहा है। इस रोड का क्या भविष्य होगा यह रोड पहले से ही बाढ़ प्रभावित हैं। इसमें बारिश के मौसम में पानी आ जाता है यदि इस रोड को पर्याप्त मजबूत नहीं बनाया जाएगा तो बारिश में पूरी रोड बह जाएगी, यह रोड आरईयस डिपार्टमेंट के सहयोग से बन रही है।
Leave a Reply