थाना – अमरपाटन मोटर साइकल चोरी करने वाले आरोपी को महज 10 घण्टे में किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर अग्रवाल के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. चंचल नागर के मार्गदर्शन मे , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरपाटन श्रीमती प्रतिभा शर्मा तथा थाना प्रभारी निरी. के.पी.त्रिपाठी एवं उनकी टीम के द्वारा मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपियो को किया गया गिरफ्तार
दिनांक. 26.05.25 को फरियादी तारेन्द्र कोरी पिता दिनेश प्रसाद कोरी उम्र 30 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती आजाद चौक कोरियान मोहल्ला अमरपाटन थाना अमरपाटन जिला मैहर (म0प्र0) ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 24/05/25 को समय करीबन 08.30 बजे रात्रि मैं अपने घर के सामने रोड के किनारे अपनी मोटर सायकल क्रमांक MP39 MK 1334 खड़ी किया था । फिर मै तथा घर के सभी सदस्य खाना पीना खाकर समय करीबन 10.30 बजे रात्रि सो गये थे । सुबह करीबन 03.30 बजे सप्लाई वाला पानी भरने के लिये मै उठा तो देखा कि मेरी मोटर सायकल जो मैं अपने घर के सामने खड़ी किया था नहीं थी कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर अप.क्र. 286/25 धारा 303(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया टीम गठित कर मोटर साइकल एवं अज्ञात आरोपी की पता तलाश के लिये लगाया गया दौरान पता तलाश संदेही अजीत कुशवाहा निवासी आजाद चौक पुरानी बस्ती अमरपाटन से हिकमतअमली से पूछतांछ की गई जो फरियादी तारेन्द्र कोरी की उपरोक्त मोटर साइकल चोरी करना स्वीकार किया एवं विधि अनुसार कार्यवाही करते हुए मोटर साइकल बरामद कर आरोपी अजीत कुशवाहा को गिरफ्तार कर जे.आर. पर पेश किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी- अजीत कुशवाहा पुत्र राकेश कुशवाहा उम्र 20 वर्ष नि. पुरानी बस्ती अमरपाटन थाना अमरपाटन जिला मैहर म.प्र.
बरामद मशरूका – मोटर सायकल क्रमांक MP39 MK 1334 कीमत 50,000 रुपये
Leave a Reply