स्वच्छ भारत की धज्जियां उड़ाते नगर निगम के कर्मचारी
उज्जैन वार्ड 14 के
कमरी मार्ग स्थित डग्गरवाड़ी में कचरे का ढेर कोई सुनने वाला नही बच्चों के स्कूल के सामने कचरे का ढेर रहवासियों ने जानकारी देते हुए बताया दोपहर में कोई भी कर्मचारी काम पर नहीं आता अधिकारी चाहे तो यहाँ आकर देख सकते है
नगर निगम की मनमानी के चलते कोई अधिकारी हमारी सुनने को तैयार नही जन प्रतिनिधि भी हमारी सुनवाई नही करते है
सीएम हेल्पलाइन का प्रभाव भी नही
पहले यहाँ साफ सफाई रहती थी उनके बाद कोई नेता यहाँ सफाई करवाने नही आता
Leave a Reply