शिक्षा से ही संस्कारों का निर्माण होता है – मनोज साहू

इरफान अंसारी उज्जैन

शिक्षा से ही संस्कारों का निर्माण होता है* – *मनोज साहू

जज़्बा सोशल फाउंडेशन द्वारा स्थानीय जामिया इस्लामिया स्कूल में संचालित 35 दिवसीय निःशुल्क समर कैंप में कैरियर मार्गदर्शन सत्र के मुख्य अतिथि भैरवगढ़ जेल अधीक्षक मनोज साहू एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर ज़ाहिद नूरानी द्वारा सभा को संबोधित किया गया।

भैरवगढ़ जेल अधीक्षक मनोज साहू ने बच्चों को जेल में होने वाले सुधार कार्यों के बारे में तफ़सील से बताया और बच्चों को बुराइयों से बचने की प्रेरणा दी। आपने शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि किस तरह पढ़ने लिखने से गुनाहों से बचने की प्रेरणा मिलती है।आपने जज़्बा सोशल फाउंडेशन द्वारा जेल में कैदियों की जरूरतों की पूर्ति हेतु किए गए विभिन्न कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा भी की।

इंदौर से आए प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर ज़ाहिद नूरानी ने बच्चों को रात को जल्दी सोने और सुबह जल्दी उठने जैसी हेल्थ टिप्स के साथ ही व्यक्तित्व विकास को लेकर जागरूक होन की बात कही। आपने कहा कि शिक्षा से ही हमारे संस्कार बनते है। विशेष अतिथि चीफ़ डिफेंस, गृह विभाग, धार श्रीमती नीति आचार्य ने लड़कियों को हर फील्ड में आगे रहने के लिए प्रोत्साहित किया।आपने छात्राओं को अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी देते हुए जागरूक किया। विशेष अतिथि संदीप प्रताप मेहता सीनियर एडवोकेट ने कहा कि मुस्लिम समाज में इस तरह के कैंप का आयोजन एक अनूठी पहल है। इस तरह की कोशिशों से निश्चित ही बच्चों में जागरुकता आएगी। इंदौर से आए शबाहत ख़ान ने ऐ आई और मोबाइल से होने वाली नई नई टेक्नोलॉजी के बारे मे बताया ओर समर कैंप में इसकी नियमित कक्षाएं लगाई जाने पर खुशी ज़ाहिर की।

खामोश दस्तक के ब्यूरो चीफ़ शादाब लाला और एडवोकेट जावेद डिप्टी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इंजीनियर सरफ़राज़ कुरेशी ने जज़्बा की गतिविधियों की जानकारी दी।

अतिथियों का स्वागत जज़्बा मेम्बर्स सर्व श्री हारून नागोरी, वसीम अब्बास, सादिक खान, मंसूर हुसैन, सलीम देहलवी, डॉ अनीस शेख, इंसाफ कुरेशी एड, ज़हीर शेख, अतहर आलम आदि ने किया। संचालन नईम खान ने किया और आभार इरशाद नागौरी ने व्यक्त किया।

 इस अवसर पर श्रीमती रुबीना कुरैशी, शाहिदा नईम खान, ख़दीजा फ़ातिमा, शाहिना मेम, शाइस्ता परवीन, हाफ़िज़ सलमान, हाफ़िज़ शाहनवाज़ सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!