मध्य प्रदेश में सियासी संग्राम पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने ग्वालियर दक्षिण से ठोका दावा बोले टिकट नहीं मिला तो जो परिस्थितियां होगी, उसके हिसाब से लेगे निर्णय

मोहन शर्मा SJ न्यूज एमपी
!!.पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के भानजे पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा.!!
लंबे समय से पार्टी में उपेक्षित महसूस कर रहे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के भानजे और पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा बीते रोज अचानक भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश महामंत्री हितानंद से मिलने पहुंच गए। बंद कमरे में दोनों से करीब आधा घंटा अलग-अलग हुई इस बातचीत को दीपक जोशी की बगावत के बाद शुरू हुई डैमेज कंट्रोल की कवायद माना जा रहा है। पिछले कुछ समय से अपने तल्ख बयानों के कारण सुर्खियाें में रहे अनूप इस मुलाकात के बाद खुश नजर आए और मुलाकात को सामान्य बताया। मुलाकात के बाद अनूप मिश्रा ने बताया कि इस बार अपनी पुरानी सीट ग्वालियर दक्षिण से चुनाव लड़ना चाहते हैं। पार्टी को इस बारे में बता चुके है। 1998 में उन्होंने यह सीट कांग्रेस से छीनकर भाजपा को दिलाई थी। मुरैना लोकसभा सीट से सांसद रहे l उन्होंने कहा, मेरा पैतृक घर और पूरा परिवार दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में ही रहता हैं, इसलिए इस सीट पर मजबूत दावेदारी बनती हैं।
भरोसा है कि पार्टी मुझे दक्षिण से ही टिकट देगी……
पार्टी ने पिछली बार जबरिया भितरवार भेजा था, इसलिए हार का सामना करना पड़ा। टिकट नहीं मिलने या दूसरी सीट दिए जाने के सवाल पर अनूप मिश्रा ने कहा कि मैं मानकर चल रहा हूं कि पार्टी मुझे दक्षिण से ही टिकट देगी, मैंने संपर्क भी शुरू कर दिया है। टिकट नहीं मिलता है तो जो परिस्थितियां होगी, उसके हिसाब से निर्णय लेंगे।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!