81 फिट ऊंची तिरुपति बालाजी की मूर्ति पर मकर तोरण लगाया,जलाभिषेक क्रिया का हुआ सफल परीक्षण
छः गांव माखन स्थित दिव्य बालाजी नगर में निर्माणाधीन बहुप्रतीक्षित बालाजी भगवान की प्रतिमा पूर्ण रूप से तैयार हो चुकी हैं, एवं मूर्ति के सभी भाग आपस में जोड़े जा चुके हैं।
बालाजी ग्रुप के संस्थापक एवं समाजसेवी कॉलोनाइजर रितेश गोयल ने बताया कि छः गांव माखन की दिव्य बालाजी नगर कॉलोनी व्यवसाय, पर्यटन एवं राजमार्ग का त्रिवेणी संगम बनने जा रही है। जहां कॉलोनी इंदौर इच्छापुर राजमार्ग के किनारे स्थित होने एवं बालाजी भगवान की 81 फिट ऊंची प्रतिमा स्थापित होने के कारण व्यावसायिक संभावनाएं बढ़ने जा रही हैं।
आज इंदौर से आई प्रशिक्षित टीम के द्वारा क्रेन के माध्यम से बालाजी भगवान की मूर्ति के शीर्ष पर लगने वाले मकर तोरण को असेंबल किया गया, साथ ही भगवान के होने वाले जलाभिषेक का भी सफल परीक्षण किया गया।
अब मात्र कुछ बारीक कार्य, रंग रोगन और साज सज्जा वाले कार्य ही बचे हैं। बालाजी भगवान की 81 फीट ऊंची प्रतिमा बन कर पूर्ण रूपेण तैयार हो चुकी है।
लाइट के प्रभाव से चमचमाते हुए हीरे एवं नग के द्वारा बालाजी भगवान की प्रतिमा का रूप बहुत ही सुंदर तरीके से निखर कर सामने आ रहा है। बालाजी ग्रुप के संस्थापक रितेश गोयल ने समस्त क्षेत्र वासियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में कॉलोनी में पहुंच कर इस निर्माणाधीन बालाजी भगवान के श्री क्षेत्र का दर्शन लाभ लेवे, क्योंकि अभी जो मूर्ति एवं अन्य कार्य संपन्न होते हुए दिखाई देंगे, ये इसके बाद कभी भी हम देख नहीं पाएंगे। यह फोटो और स्मृतियां हमको फिर कभी भी नहीं मिल पाएंगे। अतः अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर यह स्मृतियां हम सभी को अपने जीवन में उतारनी चाहिए।
Leave a Reply