जज़्बा समर कैंप में मातृ दिवस के अवसर पर माताओं का हुआ सम्मान,मां के पैरों के नीचे जन्नत होती है- रुबीना सरफ़राज़
जज़्बा सोशल फाउंडेशन के समर कैंप में मातृ दिवस के अवसर पर मातृ सम्मेलन आयोजित किया गया। ज़मीर उल हक और नईम खान ने बताया कि इसमें माताओं को पुष्प हारों से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर श्रीमती रुबीना सरफ़राज़ कुरैशी ने मां के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मां के पैरों के नीचे जन्नत होती है। आपने मातृ दिवस की स्थापना पर भी प्रकाश डाला। इंसाफ कुरेशी और अत हर आलम अंसारी ने बताया कि श्रीमती शगुफ़्ता फ़रीद कुरैशी ने कहा कि अगर अपनी आख़िरत संवारना हो तो उसका सबसे आसान तरीक़ा अपनी मां की ख़िदमत करना है।हारून नागौरी और असलम मंसूरी ने बताया कि श्रीमती शाहिदा नईम ख़ान ने लड़कियों को मोटिवेट करते हुए कहा कि अगर लड़कियां जितना प्रेम अपनी सगी मां से करती हैं अगर उतना ही प्रेम अपनी सास से भी करना शुरू कर दें तो सास-बहुओं का झगड़ा ही ख़त्म हो जाए। सफदर बेग और सलीम देहलवी ने बताया कि शबनम वसीम अब्बास ने कहा कि सभी बच्चों को अपने माता पिता का पूरा सम्मान करना चाहिए।सादिक खान और शफीक खान ने बताया कि परवेज़ सर ने भी अपने संस्मरण साझा किए कार्यक्रम को श्रीमती शाइस्ता मैडम और श्रीमती खदीजा मैडम ,सानिया मेम ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर इरफान राइन, इरफान उल्लाह, शकील गुट्टी, ज़हीर खान आदि भी उपस्थित थे।इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अच्छे वक्ताओं को पुरस्कार समीर उल हक ने दिए।कार्यक्रम का संचालन नईम खान ने किया और आभार शाहब उद्दीन भुरू शेख ने माना।
Leave a Reply