उज्जैन थाना खाचरोद पुलिस द्वारा 07 जुओरियों को जुआँ खेलते हुये ग्राम बिलवानिया के जंगल में पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से कुल 52 ताश पत्ते व नगदी कुल 27250 रुपये जप्त किये गये

इरफान अंसारी उज्जैन

उज्जैन थाना खाचरोद पुलिस द्वारा 07 जुओरियों को जुआँ खेलते हुये ग्राम बिलवानिया के जंगल में पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से कुल 52 ताश पत्ते व नगदी कुल 27250 रुपये जप्त किये गये

पुलिस अधीक्षक उज्जैन के कुशल निर्देशन में जिले में अवैध जुआँ, सट्टा व अवैध शराब के विरुध्द कठोर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है । इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मयुर खंडेलवाल (आईपीएस) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पा प्रजापति के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक धनसिंह नलवाया व टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर प्रेमनारायण पाटीदार के खेत पर बनी टापरी के पीछे ग्राम बिलवानिया से 07 आरोपियों को पकड़कर आरोपियों के कब्जे से कुल 52 ताश पत्ते व नगदी कुल 27250 रुपये जप्त किये गये है*।

घटना का विवरण*-

दिनांक 10.05.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि प्रेमनारायण पाटीदार के खेत पर बनी टापरी के पीछे ग्राम बिलवानिया पर कुछ लोग ताश पत्ते से रुपये पैसो से हार जीत का दांव लगाकर जुआँ खेल रहे है सूचना पर टीम बनाकर फोर्स प्रायवेट वाहन से रवाना होकर चारों तरफ से घेराबंदी कर दबिश देकर 07 जुऑरियों को जुआँ खेलते हुये मय ताश व व नगदी रुपये के पकड़ा और 07 आरोपियों के कब्जे से कुल 52 ताश पत्ते व नगदी कुल 27250 रुपये जप्त किये गये है।

आरोपियों का विवरण

① प्रेमनारायण पिता भेरुलाल पाटीदार उम्र-35 साल नि० बिलवानिया

② कमल पिता शंकरलाल पाटीदार उम्र-35 साल मड़ावडा

③ रामकरण पिता सत्यनारायण पाटीदार उम्र -35 साल नि० मड़ावदा

④ संजय पिता प्रेमनारायण पाटीदार उम्र -नि मडावदा

⑤ कन्हैयालाल पिता शंकरलाल पाटीदार उम्र-50 साल नि० मड़ावदा

⑥ मुकेश पिता मांगीलाल पाटीदार उम्र-45 नि. मड़ावडा

7. संजय पिता जगदीश उम्र – ३० साल नि मड़ावरा

सराहनीय भूमिका*-

उक्त कार्यवाही में सराहनीय कार्य थाना प्रभारी निरीक्षक श्री धनसिंह नलवाया मय प्रकाश डाबर प्र.आर.443 नरेन्द्रसिंह सिसोदिया, आर. 1596 दिनदयाल, आर. 1067 प्रदीप, आर. 1265 अजय चौहान, आर. 921 कृष्णा बैरागी, आर. 1572 मुकेश गोयल, आर.29 महेश परमाल, आर. 479 दिलीप राणा, आर. 702 हेमेन्द्र सिहं राठोर

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!